Miyawaki Method: मियावाकी पद्धति से लगाये गये एक वर्ष पूर्व फलदार वृक्षों का किया निरीक्षण
Inspection of fruit trees planted using Miyawaki method जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई.
Miyawaki Method:पूसा : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से आधार कार्ड निर्माण केंद्र को मुख्यालय के सामने लगाने का निर्देश दिया गया. साथ ही अद्यतन प्रतिवेदन के आधार पर अन्य विकास योजनाओं में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. जनवितरण प्रणाली गोदाम के सामने वाली सड़क को किसी योजना से जल्द निर्माण कराने का निर्देश दिया. बीडीओ रवीश कुमार रवि ने सड़क निर्माण को लेकर बताया कि इस सड़क का निर्माण के लिए प्रस्ताव में ले लिया गया है. दूसरी ओर मोरसंड के उच्च शिक्षा ग्रामीण प्रतिष्ठान महाविद्यालय के समीप मियावाकी पद्धति से लगाये गये एक वर्ष पूर्व फलदार वृक्षों का निरीक्षण कर पेड़ को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने का निर्देश दिया. मौके पर सीओ कुमारी पल्लवी, बीएओ शेखर कुमार मधुकर, बीपीआरओ राकेश कुमार, जेई विद्युत रेयाज अहमद, बीइओ पूनम कुमारी, जेई पीएचइडी मंजर हुसैन, धनंजय सिंह, रौशन सिंह, सुमन कुमार लाभ, अर्जुन कुमार बैठा, गणेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है