स्टेशन इंप्रूवमेंट ग्रुप की टीम का निरीक्षण
समस्तीपुर. स्टेशन इंप्रूवमेंट ग्रुप की टीम ने शुक्रवार को समस्तीपुर जंक्शन का निरीक्षण किया.
समस्तीपुर. स्टेशन इंप्रूवमेंट ग्रुप की टीम ने शुक्रवार को समस्तीपुर जंक्शन का निरीक्षण किया. इस टीम में सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद, वरिष्ठ मंडल अभियंता समन्वय संजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ मंडल अभियंता शामिल थे. टीम ने यार्ड के निरीक्षण के क्रम में खुले नाले को देखकर इसमें सुधार की हिदायत कर्मचारियों को दी. कहा कि मुजफ्फरपुर जैसे स्टेशन में जैसे नालियों को ढक कर रखा जाता है वैसे स्लैब लगे. जिससे यात्रियों की गिरने का अंदेशा नहीं हो. इसके बाद सर्कुलेटिंग एरिया के पास मुख्य द्वार का निरीक्षण किया. जहां फल विक्रेताओं की दुकान देखकर उन्होंने नाराजगी जतायी. आरपीएफ को इसे हटाने का निर्देश दिया. फल विक्रेताओं ने कहा कि वह लोग रेलवे की सीमा में नहीं हैं. नगर निगम के क्षेत्र में दुकान लगी है. टीम ने सर्कुलेटिंग एरिया का भी जायजा लिया. इसके बाद टिकट काउंटर, पूछताछ केंद्र की स्थिति को देखा. पे और यूज टॉयलेट का भी निरीक्षण किया गया. खानपान स्टॉल, विद्युत व्यवस्था, यात्रियों की आवाजाही आदि स्थिति का भी निरीक्षण किया गया. इसके बाद वीआइपी लाउंज में अधिकारियों ने बैठक की. इसमें स्टेशन के सभी अधिकारी उपस्थित थे. गुणवत्ता को बेहतर बनाये रखने का निर्देश दिया गया. मौके पर स्टेशन की ओर से स्टेशन अधीक्षक विमल कुमार सिंह, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक दिलीप कुमार, वाणिज्य अधीक्षक बृजेश कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आर. झा आदि उपस्थित थे.