अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद दारोगा निलंबित
पटोरी थाना में कार्यरत दारोगा बलाल खान को अश्लील वीडियो के मामले में पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है.
शाहपुर पटोरी : पटोरी थाना में कार्यरत दारोगा बलाल खान को अश्लील वीडियो के मामले में पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से जारी पत्र में लिखा गया है कि सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ छेड़छाड़, दुर्व्यवहार एवं गलत हरकत करते हुए दारोगा बलाल खान के विरुद्ध वायरल वीडियो के आधार पर जांच कर अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया है. मामले को लेकर पीड़ित महिला के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दारोगा फरार बताये जा रहे हैं. डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी ने बताया कि दारोगा की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जायेगी. बुधवार को डीएसपी ने पीड़ित महिला से इस मामले को लेकर पूछताछ की. ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र की एक महिला को पुराने केस में जेल भेजने का डर दिखाकर करके पटोरी थाना के दारोगा बलाल खान ने अपने आवास में बुलाकर कहा था कि हमसे संबंध बनाओ नहीं तो तुमको जेल भेज देंगे. महिला ने जब इनकार कर दिया था, तो दरोगा ने रूम का दरवाजा बंद कर दिया था और महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगा था, जिसका महिला ने किसी तरह वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है