गन्ना विकास पदाधिकारियों ने बेहतर गन्ना फसल प्रबंधन के लिए किया प्रेरित

स्थानीय चीनी मिल के पदाधिकारी व गन्ना विकास विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किसानों के खेतों का भ्रमण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 10:40 PM
an image

हसनपुर : स्थानीय चीनी मिल के पदाधिकारी व गन्ना विकास विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किसानों के खेतों का भ्रमण किया. इस दौरान किसानों के साथ बेहतर गन्ना फसल प्रबंधन को लेकर चर्चा की. कर्मी व किसानों ने एक-दूसरे से अपने अनुभव को साझा किये. इस संबंध में उप महाप्रबंधक गन्ना सुग्रीव पाठक ने बताया कि गन्ना विकास विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर्मियों ने गन्ना खेतों में जाकर गन्ना के फसल को और अधिक बेहतर कैसे बनाये इस पर चर्चाएं की. कर्मियों ने रामपुर, शासन, छौड़ाही, बखड्डा आदि गांवों के किसानों के गन्ना के खेतों में जाकर फसलों का मुआयना किया. जिन किसानों ने अभी तक गन्ना बधाई नहीं करायी है उनसे गन्ना बंधाई व मिट्टी चढ़ाई करने की अपील की गयी. किसानों से शरदकालीन गन्ना रोपाई करने पर चर्चा करते हुए रोपाई किस विधि से व कैसे करें इसकी जानकारी दी गई. किसानों से जागरूक होकर अपने खेतों के हुए सर्वे को देखने को कहा गया ताकि गन्ना कटाई के समय चालान लेने में कठिनाई न हो. उन्होंने बताया कि गन्ना पेराई के समय कैलेंडर के मुताबिक ही चालान निर्गत किया जायेगा. मौके पर संयुक्त गन्ना आयुक्त जयप्रकाश नारायण सिंह, समस्तीपुर के केन पदाधिकारी पुष्कर राज, मनोज महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version