दिसंबर तक चार पुलों का एप्रोच पथ पूरा करने का निर्देश

जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने सोमवार को प्रखंड की तीन पंचायतों में बरसों से अधूरे चार पुलों के निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 10:58 PM
an image

मोरवा : जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने सोमवार को प्रखंड की तीन पंचायतों में बरसों से अधूरे चार पुलों के निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. चकपहाड़, दिघरुआ एवं गुनाई बसही पंचायत में बने पुल के अप्रोच पथ का निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा करने को कहा है. पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद के आग्रह पर डीएम ने आठ वर्षों से अधूरे पुल का जायजा लेते हुए जमीन अधिग्रहण कर एप्रोच पथ बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिया. कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए डीएम ने आम लोगों की समस्या को देखते हुए पुलों के निर्माण कार्य को पूरा करने की बात कही. पूर्व से चल रहे जमीन अधिग्रहण की अधूरी प्रक्रिया को पूरा करते हुए चारों पुल का यातायात चालू करने की दिशा में कदम उठाने की बात कही. जिलाधिकारी ने चकसिकन्दर पंचायत स्थित स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया. इसमें कई तरह की खामियां मिली. ताजपुर बख्तियारपुर फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश नवयुगा कंस्ट्रक्शन के अधिकारियों को दिये. मौके पर पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद द्वारा बताया गया कि ताजपुर के ठीक बगल में फोरलेन पर अंडरपास का निर्माण कराया जायेगा. जिलाधिकारी के द्वारा डीहिया पुल के समीप फोरलेन सड़क और हलई ताजपुर सड़क को अलग करने की बात बतायी. बताते चलें कि वर्तमान के निर्माण में दोनों सड़क एक-दूसरे से साथ चल रही है जिसको लेकर प्रशासनिक कदम उठाते हुए फोरलेन के बगल में ही हलई ताजपुर सड़क बनाने की निर्देश दिया. जिलाधिकारी के जांच के क्रम में कर्मियों में हड़कंप मचा रहा है. मौके पर सदर एसडीओ दिलीप कुमार, चकपहाड़ की मुखिया निक्की गिरी, गुनाई बसही की मुखिया अनीता देवी, चौधरी सहनी, संजय सहनी, पिंटू गिरी, मनोज पाल आदि मौजूद थे.

महिला की मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम

दलसिंहसराय : शहर के गंज रोड स्थित निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के एक सप्ताह बाद प्रसूता की रेफर के दौरान मौत हो गयी. इससे आक्रोशित परिजनों ने बिस्कोमान चौक जाम कर हंगामा किया. मृतका की पहचान विद्यापतिनगर के ढेपुरा चतरा निवासी चंदन कुमार साह की पुत्री सुमन कुमारी (25) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि एक सप्ताह पहले गंज रोड स्थित क्लिनिक में ऑपरेशन हुआ था. रविवार की रात तबीयत खराब होने के बाद रेफर किया गया. जिसकी रास्ते में मौत हो गई. परिजनों ने संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दलसिंहसराय-रोसड़ा सड़क मार्ग बिस्कोमान चौक जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाबुझा कर क्लिनिक संचालक व मृतक के परिजनों के बीच सुलह कराया. जिसके बाद जाम समाप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version