Samastipur News: कार्यशाला में भदई मक्का फसल कटनी रिपोर्ट अपलोड करने का निर्देश

Instructions for uploading Bhadai maize harvest report

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 11:21 PM

Samastipur News, Instructions for uploading Bhadai maize harvest report in the workshop: वारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित ई- किसान भवन के सभागार में शुक्रवार को कृषि सांख्यिकी से सम्बद्ध विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोहितचन्द्र पासवान ने की. संचालन प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी रितेश कुमार ने किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सर्वप्रथम भदई मक्का का फसल कटनी रिपोर्ट शुक्रवार शाम चार बजे तक अपलोड करने की ताकीद की गई. सांख्यिकी पदाधिकारी ने प्रशिक्षण में प्रपत्र ( क ) बनाने, प्लॉट का चयन करने, 10 गुणा 5 मीटर में फसल का कटिंग करने एवं हरा दाना का वजन व सूखा दाना का वजन आदि पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. वहीं राजस्व कर्मचारियों को जीन्स वार का प्रतिवेदन स-समय करने का निर्देश दिया गया. साथ ही बीएओ श्री पासवान ने बताया कि प्लॉट चयन कर लंबाई एवं चौड़ाई को डेग में मापा जाता है. लंबाई में 13 एवं चौड़ाई में 7 घटाकर संभावित संख्या में घटाकर कोण बनाकर फसल कटनी किया जाता है. शिविर में कृषि समन्वयक मुकेश कुमार देव, कार्यपालक सहायक सुनीता कुमारी, राजस्व कर्मचारी अरुण कुमार सिंह, रत्नेश कुमार, सुनील कुमार, एटीएम मो. सज्जाद आलम, मनोज गुप्ता, बीटीएम आदित्यानंद, किसान सलाहकार शम्स कमर अंसारी, महेश भगत, मनोज कुमार, ध्रुवनारायण सिंह, कुमारी अनामिका, संजय सिंह, सरोज कुमार ठाकुर आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version