इंडीकेटरों पर तेजी से कार्य करने का निर्देश

आकांक्षी प्रखंड हसनपुर में संपूर्णता अभियान की सफलता को लेकर बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 11:30 PM

हसनपुर : आकांक्षी प्रखंड हसनपुर में संपूर्णता अभियान की सफलता को लेकर बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बीडीओ मनोज कुमार ने आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत सभी 40 इंडिकेटर पर चर्चा करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, आइसीडीएस, कृषि, जीविका के तहत होने वाले कार्यों पर चर्चा करते हुए इसे तेजी से करने को लेकर आवश्यक सुझाव दिये गये. शिक्षा, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, कृषि व जीविका के तहत होने वाले कार्यों में तेजी लाने के लिए विभाग की ओर से शिविर लगाकर लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया. कार्य में कोताही बरतने वाले कई एएनएम व सीएचओ के कार्य में प्रगति होने तक वेतन रोकने का निर्देश दिया गया. मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, बीपीआरओ नूतन कुमारी, पिरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, बीएओ इंद्रमोहन झा, बीपीएम आशीष मल्लिक, जीविका बीपीएम मुकेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सिंह, राजन पंजियार, रंजीता कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version