निर्धारित पोशाक में ही स्कूल बच्चों को स्कूल आने का निर्देश

पहली कक्षा से लेकर 8वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं व कक्षा 9 से 12 वीं में अध्ययनरत छात्राओं को पोशाक खरीदने के लिए राशि उपलब्ध कराया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 11:55 PM

सिंघिया : शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत सभी कोटि के तथा सभी स्तर के सरकारी विद्यालयों में पहली कक्षा से लेकर 8वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं व कक्षा 9 से 12 वीं में अध्ययनरत छात्राओं को पोशाक खरीदने के लिए राशि उपलब्ध कराया जाता है. इसके बावजूद अधिकांश विद्यालयों में छात्र-छात्राएं निर्धारित स्कूल पोशाक में विद्यालय नाहीं आते हैं. ऐसा देखा जाता है कि विद्यालयों में छात्र-छात्राएं अलग-अलग रंग के पोशाक में विद्यालय आते हैं. इसका मुख्य कारण है कि शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत छात्र-छात्राओं को पोशाक के कपड़े का रंग निर्धारित नहीं है. विद्यालयों में छात्र-छात्रा अलग-अलग रंगों के पोशाक में देखे जाते हैं. विद्यालय के छात्र-छात्राओं की पोशाक माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा छात्र- छात्राओं के लिए पहली बार पोशाक के रंगों का निर्धारण कर दिया गया है. अब बच्चे विभाग द्वारा निर्धारित रंग के पोशाक पहन कर ही विद्यालय में उपस्थित होंगे. इस आशय की जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज झा ने दी. उन्होंने बताया कि पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को आसमानी नीला शर्ट व गहरा नीला पैंट पहनकर विद्यालय में उपस्थित होना है. इसी प्रकार पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्ष तक की छात्राएं आसमानी रंग की समीज या शर्ट व गहरे नीले रंग के दुपट्टे एवं हाफ जैकेट जिसमें समीज के आगे के हिस्से में सिला हुआ होना चाहिए, इसी प्रकार सलवार व स्कर्ट का रंग भी गहरा नीला निर्धारित किया गया है. इसी प्रकार नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के छात्राओं की आसमानी नीले रंग की समीज व गहरे नीले रंग का दुपट्टा व हाफ जैकेट, जिसमें जैकेट समीज के आगे के हिस्से में सिला हुआ होगा इसे पहनने का निर्देश दिया गया है. विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश अगले शैक्षणिक सत्र से स्कूलों में लागू हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version