निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण कर जल्द पूरा करने का निर्देश

अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी ने गुरुवार को वरुणा पुल से रसियारी एसएच 88 में दलसिंहसराय एवं नाजिरगंज रेलवे स्टेशन के बीच निर्माणाधीन आरओबी कार्यस्थल का निरीक्षण किया

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 11:39 PM

दलसिंहसराय : अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी ने गुरुवार को वरुणा पुल से रसियारी एसएच 88 में दलसिंहसराय एवं नाजिरगंज रेलवे स्टेशन के बीच निर्माणाधीन आरओबी कार्यस्थल का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को कार्य में तेजी लाने एवं गुणवत्ता का अनुपालन करने का निर्देश दिया. स्थल पर आरओबी में रेलवे ट्रैक के ऊपर स्टील गार्डर लांच कर दिया गया है. बताया जाता है कि बेबो आर्क तकनीक से बन रहा यह आरओबी बिहार का पहला आरओबी है जिसका निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण कर लेने का लक्ष्य है. पुल पूर्ण होते ही दलसिंहसराय शहर को जाम से निजात मिल जायेगी. दलसिंहसराय, रोसड़ा, मंसूरचक की ओर से एनएच 28 पटना जाने के लिए यह सुगम रास्ता हो जायेगा. लोगों को शहर के व्यस्त रेलवे गुमटी के गिरने बंद होने से भी छुटकारा मिलेगी. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, अंचलाधिकारी नेहा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version