समस्तीपुर : जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के के द्वारा ईद -उल- जोहा ( बकरीद) पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में की गयी. इस वर्ष बकरीद पर्व 17 जून को मनाया जाएगा. बैठक के आरंभ में अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी के द्वारा बताया गया कि बकरीद की नमाज़ 6 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे मध्याह्न के बीच विभिन्न ईदगाह और मस्जिद में होती है तथा इसके बाद कुर्बानी प्रारंभ होती है. मुख्यतः कुर्बानी बकरीद के दिन होती है, परंतु कुर्बानी का कार्यक्रम बकरीद के दिन से तीन दिनों तक अर्थात 19 जून तक चलने की संभावना है. पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा बताया गया कि गंगा दशहरा और बकरीद का पर्व साथ-साथ पड़ रहा है इसको लेकर विशेष तैयारी करनी है. पटोरी अनुमंडल के गंगा घाटों पर गंगा दशहरा को देखते हुए आवश्यक तैयारी करनी होगी. नमाज के मुख्य स्थलों को चिन्हित करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया. सभी थानाध्यक्षों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को थाना एवं अनुमंडल स्तर पर शांति समिति की बैठक कराने का निर्देश दिया गया. सूचना संग्रहण और सोशल मीडिया पर नज़र रखने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया. माहौल को खराब करने वाले व्यक्तियों पर बॉन्ड डाउन और सीसीए की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई कराने का अनुरोध नगर आयुक्त से किया गया. बकरीद पर्व को लेकर बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए, बाजार में पेट्रोलिंग का निर्देश दिया गया. पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि बिना लाइसेंस का कोई भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा. जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बकरीद एक संवेदनशील पर्व है. इसमें विद्युत, पेय जल,स्वास्थ्य एवं साफ-सफाई पर विशेष कार्य करने होंगे. उन्होंने थानाध्यक्षों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारियों से प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारियों और दंडाधिकारिओं की उपस्थिति का क्रॉस चेकिंग करने का निर्देश दिया. विदित हो कि बकरीद पर्व के दौरान 260 पुलिस पदाधिकारियों और दंडाधिकारिओं की प्रतिनियुक्ति की गई है. सोशल मीडिया,इंटरनेट की पर पर्व के दौरान पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया. जिला नियंत्रण कक्ष 16 जून से लगातार 19 जून तक तीन पालियों में कार्यरत रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06274- 222300 है. समस्तीपुर ,रोसड़ा,दलसिंहसराय एवं पटोरी अनुमंडल मुख्यालय में भी नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं,जिसका दूरभाष संख्या क्रमशः समस्तीपुर- 06274- 222099, रोसड़ा – 06275- 222244, दलसिंहसराय- 6278 -295211 तथा पटोरी 06278 – 234424 है. अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने नियंत्रण कक्ष में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया. फायर ब्रिगेड की गाडियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया. बैठक में नगर आयुक्त केडी प्रज्ज्वल, अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, विशेष कार्य पदाधिकारी महमूद आलम,अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार पांडेय, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी भौतिक रूप से और सभी थानाध्यक्ष, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता एवम सभी अनुमंडल पदाधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है