पदाधिकारियों में लक्ष्य हासिल करने का निर्देश

नीति आयोग के निर्धारित छह इंडिकेटर लक्ष्य प्राप्ति 100 दिनों में करने के लिए कार्य योजना निर्माण विभिन्न विभागों से प्रखंड के दो गांव में नाइट ब्लड सर्वे की तैयारी की समीक्षा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 12:34 AM

हसनपुर : आकांक्षी प्रखंड हसनपुर में बीडीओ जय किशन की अध्यक्षता में प्रखंड समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें नीति आयोग के निर्धारित छह इंडिकेटर लक्ष्य प्राप्ति 100 दिनों में करने के लिए कार्य योजना निर्माण विभिन्न विभागों से प्रखंड के दो गांव में नाइट ब्लड सर्वे की तैयारी की समीक्षा की गयी. मिशन परिवार विकास कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित 27 से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन पखवाड़ा की सफलता के लिए निर्देश दिया गया. तीन इंडिकेटर के तहत पोषण के एक इंडिकेटर, कृषि के एक इंडिकेटर एवं जीविका के एक इंडिकेटर विभिन्न विभागों का मिलाकर छह इंडिकेटर के लिए सौ दिनों में लक्ष्य प्राप्ति को कार्य योजना बनाने के लिए विभागीय पदाधिकारियों को बीडीओ ने निर्देश दिया. नाइट ब्लड सर्वे प्रखंड के मंगलगढ और परिदह गांव में आयोजित कराने की जानकारी देते हुए इसकी सफलता को लेकर जरूरी टिप्स दिये. विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को लेकर 27 से 10 जुलाई तक सामुदायिक उत्प्रेरण पखवाड़ा एवं 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा. रूट चार्ट के अनुसार पंचायत में प्रचार-प्रसार कराने के लिए अपील की. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सिंह, पिरामल स्वास्थ्य से प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, बीइओ संगीता मिश्रा, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक विक्रम कुमार, गणेश कुमार, ज्ञानेंद्र मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version