13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रुटिपूर्ण प्रमाण पत्र 25 तक जमा करने का निर्देश

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक, माध्यमिक विशेष एवं माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का मूल प्रमाण पत्र जारी कर दिया है.

समस्तीपुर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक, माध्यमिक विशेष एवं माध्यमिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का मूल प्रमाण पत्र जारी कर दिया है. समिति की ओर से मूल प्रमाण पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में भेज दिया गया है. विद्यालय के प्रधान संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से मूल प्रमाण-पत्र प्राप्त करेंगे. समिति ने कहा कि यदि किसी विद्यार्थी के मूल प्रमाण-पत्र में त्रुटिपूर्ण तस्वीर या किसी दूसरे विद्यार्थी की तस्वीर मुद्रित हो है, या कोई त्रुटि हो तो ऐसे विद्यार्थी प्रमाण पत्र को 25 नवंबर तक डीईओ कार्यालय में जमा करें.

रजिस्ट्रेशन व परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 20 दिसंबर

समस्तीपुर: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने इंटर व मैट्रिक पाठ्यक्रमों के लिए अगली सार्वजनिक परीक्षा के आवेदन फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. अप्रैल-मई 2025 परीक्षा लिए स्ट्रीम-1 व ब्लॉक-1 में नामांकित शिक्षार्थियों के लिए आयोजित परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई. रजिस्ट्रेशन व परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है. इस परीक्षा में विद्यार्थी एक विषय में भी शामिल हो सकते हैं और अपनी इच्छा के अनुसार, पांच विषयों के परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. बिना विलंब शुल्क के 300 रुपये प्रति विषय व प्रायोगिक परीक्षा वाले विषयों के लिए 150 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा. इसके साथ अक्टूबर-नवंबर 2025 सार्वजनिक परीक्षा से पहले के परीक्षाओं के लिए पात्र शिक्षार्थी भी 20 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन व परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. अप्रैल-मई 2025 व अक्टूबर-नवंबर 2025 परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन व परीक्षा शुल्क 21 से 31 दिसंबर तक भर सकते हैं. उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम के शिक्षार्थियों के उत्तीर्ण प्रमाणपत्र प्राप्त करने के उद्देश्य से माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए ब्लाक, सत्र और वर्ष के बीच दो वर्ष का अंतर होना चाहिए. यदि शिक्षार्थी के पास दो वर्ष का समान अंतराल नहीं है तो उसे अप्रैल-मई 2025 परीक्षाओं के लिए अधिकतम चार विषयों (पहले से उत्तीर्ण विषय सहित) में ही पंजीकरण करना होगा, इसलिए शिक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए विषय का सावधानीपूर्वक चयन कर सकते हैं. परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल एनआइओएस वेबसाइट https://sdmis.nios.a c.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही किया किया जाएगा. किसी प्रकार की असुविधा होने पर क्षेत्रीय केंद्र पटना के ईमेल rcpatna@nios.ac.in या फोन नंबर 0612-2545051 पर संपर्क कर सकते हैं.

एमडीएम में भोजन की गुणवत्ता का ध्यान रखें

समस्तीपुर: डीपीओ एमडीएम सुमित कुमार सौरभ ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम पोषण में भोजन चखने के बाद उसकी गुणवत्ता व स्वाद के बारे में रजिस्टर पंजी में अंकित करना है. योजना की गुणवत्ता को लेकर सरकार काफी गंभीर है. मध्यान्ह भोजन योजना में मिल रही शिकायतों को दूर करने के लिए कई निर्णय लिए गए हैं. जिसके अनुसार भोजन की गुणवत्ता के बारे में प्रधानाध्यापकों को रजिस्टर में अंकित करना होगा. इसके अलावा बच्चों को मिड डे मील परोसने से पहले उसे प्रधानाध्यापक और रसोईया चखेंगे. भोजन चखने के बाद उसकी गुणवत्ता व स्वाद के बारे में रजिस्टर पंजी में अंकित करना है. भोजन चखने के आधे घंटे के बाद उसे बच्चों के बीच परोसा जाएगा. यह व्यवस्था प्रत्येक विद्यालय में तत्काल प्रभाव से लागू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें