Samastipur News : वारिसनगर : प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकोष्ठ में मंगलवार को पंचायत सचिवों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ अजमल परवेज ने की. बीडीओ श्री परवेज ने वर्ष 2024 में जो व्यक्ति का देहांत हुआ है और बीपीएल सूची के अंतर्गत आते हैं उन लोगों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत लाभ दिया गया है कि नहीं, इस संबंध में प्रतिवेदन की मांग की. साथ ही दो दिन का समय देते हुए कहा कि हर हाल में इस योजना के तहत आने वाले सभी लाभार्थियों का एंट्री पोर्टल पर आवश्यक करा लेने के लिए निर्देश दिया गया है. अतिरिक्त पीएम विश्वकर्म योजना, जिसके तहत कौशलयुक्त महिलाओं को सिलाई मशीन आदि दी जाती है. इसके तहत किये गये आवेदन की जांच 24 घंटा के अंदर देने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही, सभी पंचायत सचिव को 10 अगस्त से शुरू हो रहे फाइलेरिया कार्यक्रम के तहत खिलाने वाले दवा के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. बैठक में सभी पंचायत सचिव उपस्थित मौजूद थे.
Samastipur News : मुखिया संघ ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
मोहिउद्दीननगर : प्रखंड मुखिया संघ की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को बीडीओ नवकंज कुमार से मुलाकात की. इस दौरान बीडीओ को पंचायतों में जनहितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही परेशानियों से अवगत कराया. जहां बीडीओ ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से नियमानुसार समस्याओं के निदान के प्रति सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. तदुपरांत संघ की ओर से बीडीओ को नौ सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें पंचायत कार्यालय का नियमित व सुचारू रूप से संचालन करना, जन हितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाना, 15 वीं वित्त योजना के संचालन में प्रखंड लेखपाल की कथित मनमानी पर रोक लगाना, पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय भत्ता का शीघ्र भुगतान करना, प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी गरीबों का नाम जोड़ना आदि मांग शामिल थी. प्रतिनिधिमंडल में प्रखंड अध्यक्ष संजू कुमारी राय, सुरेंद्र राय, अनिल पासवान, वकील पासवान, चंद्रकेत सिंह, अमरनाथ राय, रंजीत कुमार,हिमांशु सिंह, रविंद्र सहनी, अमरनाथ राय, मनोज तिवारी शामिल थे.