पैसा लूट के बाद बाइक खरीद घटना को अंजाम देने की थी तैयारी

हलई थाना क्षेत्र के कौवा चौक के कपड़ा व्यवसायी उदय कुमार से हुई लूटपाट और फायरिंग की घटना के लिए पकड़े गये बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगालने में पुलिस जुट गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 11:07 PM
an image

मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के कौवा चौक के कपड़ा व्यवसायी उदय कुमार से हुई लूटपाट और फायरिंग की घटना के लिए पकड़े गये बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगालने में पुलिस जुट गई है. पकड़े गये बदमाशों की पूरी पड़ताल किये जाने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. लेकिन, उसकी काली करतूत की चर्चा होने लगी है. बताया जाता है कि पैसा लूटने के बाद बदमाशों ने नयी अपाचे बाइक खरीदी थी. उससे अन्य घटना को अंजाम देने की तैयारी की गयी थी. पुलिस को इसकी भनक लग गई. उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना के बाद पुलिस अन्य घटनाओं में इन बदमाशों की संलिप्तता की जांच कर रही है. हालांकि पकड़े गये एक बदमाश गुलशन कुमार के बारे में पुलिसकर्मियों का कहना है कि इसके पहले भी कई मामलों में वह जेल जा चुका है. लूटपाट और फायरिंग के मामले में पुलिस उसकी संलिप्तता की पूरी पड़ताल कर रही है.

कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है गिरफ्तार गुलशन

बताया जाता है कि इंद्रवारा और दरबा पंचायत में हुई लूटपाट की घटना में भी इसकी संलिप्तता पर पुलिस जांच कर रही है. बताया जाता है कि एक सप्ताह के भीतर दो लूट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद पुलिस पूरे नेटवर्क के साथ काम कर रही थी. हालांकि बदमाशों की शिनाख्त हो गई. मामले का खुलासा हो गया. लेकिन, इसके अन्य कारगुजारी की भी खोजबीन पुलिस कर रही है. अनुसंधानकर्ता एसआई अभिजीत कुमार सतीश ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों का पूरा आपराधिक इतिहास का खंगाला जायेगा. उसे कड़ी सजा दिलाने की कोशिश की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version