15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज तक इंटर फेल विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन

बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड के माध्यम से मैट्रिक व इंटर फेल छात्र 18 जून तक आवेदन कर सकते हैं.

समस्तीपुर : बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड के माध्यम से मैट्रिक व इंटर फेल छात्र 18 जून तक आवेदन कर सकते हैं. बताया जाता है कि बीबोस के माध्यम से मैट्रिक व इंटर फेल छात्र कम खर्च के साथ उक्त सत्र में ही परीक्षा में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा. जिससे छात्रों का एक वर्ष बर्बाद होने से बच जायेगा. जिले में शिक्षा विभाग ने शिक्षा सेवकों को मैट्रिक व इंटर परीक्षा में फेल हुए छात्रों को चिन्हित कर बीबोस से परीक्षा फार्म भरवाने की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही विभाग द्वारा भी अधिक से अधिक छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी सह निदेशक जन शिक्षा अनिल कुमार द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता को भेजे गये पत्र में अधिक से अधिक छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरवाने का निर्देश दिया गया था. निदेशक जन शिक्षा के निर्देश पर जिले में भी परीक्षा फार्म भराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें