Loading election data...

मोहनपुर के सबसे पुराने इंटर विद्यालय का नहीं है अपना भवन

प्रखंड के सबसे पुराने इंटर विद्यालय श्री शंकर इंटर विद्यालय, रसलपुर को अपना भवन नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 10:01 PM

मोहनपुर . प्रखंड के सबसे पुराने इंटर विद्यालय श्री शंकर इंटर विद्यालय, रसलपुर को अपना भवन नहीं है. प्रावधान के अनुसार इंटरमीडिएट के लिए अलग से भवन होना चाहिए. जिसकी सुविधा सभी उच्च स्तर की हो. लेकिन श्री शंकर इंटर विद्यालय उच्च विद्यालय, रसलपुर के भवन में संचालित हो रहा है. उल्लेखनीय है कि हर पंचायत में उच्च विद्यालय स्थापित किये जाने के नियम के अनुसार वर्ष 2016 में प्रखंड के कुल ग्यारहो पंचायत में उच्च विद्यालय स्थापित करने की कवायद शुरू हुई. इसके साथ ही सबसे पुराने श्री शंकर उच्च विद्यालय को अगले वर्ष इंटरमीडिएट के लिए प्रोन्नति प्रदान कर दी गई. इससे पूर्व वर्ष 2008 में इंटरमीडिएट की भवन निर्माण के लिए बिहार सरकार की ओर से 24 लाख रुपए आवंटित किये गये थे. उस समय विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय बहादुर सिंह हुआ करते थे. विजय बहादुर सिंह ने भवन निर्माण में कोई अभिरुचि नहीं दिखाई. समाज का वातावरण अनुकूल नहीं बताते हुए उन्होंने धनराशि वापस कर दी. उसके बाद से इंटरमीडिएट के लिए भवन निर्माण की राशि आए ही नहीं. सूत्र बताते हैं कि जिले में करीब आधे दर्जन विद्यालयों के लिए लगभग डेढ़ करोड़ रुपये आवंटित किये जाने की एक सूची जारी की गई थी. लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि श्री शंकर इंटर विद्यालय की भवन निर्माण को लेकर कोई प्रक्रिया शुरु हुई है या नहीं. विद्यालय में 7 शिक्षक, दो परिचारी एवं एक पुस्तकालयाध्यक्ष कार्यरत हैं. अनेक विषयों के पद अभी भी रिक्त हैं. विद्यालय के क्लर्क इसी वर्ष सेवानिवृत हो गये. उसके बाद से यह पद भी खाली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version