ट्रक की ठोकर से बाइक सवार इंटर की छात्रा की मौत, सड़क जाम
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौक के समीप समस्तीपुर-ताजपुर मुख्य मार्ग में मंगलवार सुबह ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक इंटर की छात्रा की मौत हो गई.
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौक के समीप समस्तीपुर-ताजपुर मुख्य मार्ग में मंगलवार सुबह ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक इंटर की छात्रा की मौत हो गई. वहीं बाइक सवार पर दूसरी एक छात्रा आंशिक चोटिल है. मृतका की पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के आधारपुर पंचायत के जगदीशपुर वार्ड 12 निवासी सुरेन्द्र साह के 16 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी के रूप में बताई गई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने धर्मपुर चौक के समीप बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया. सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद, ट्रैफिक थानाध्यक्ष सुनीलकांत ने जाम स्थल पर लोगों से वार्ता की. इस दौरान पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. पुलिस व मृतक के परिजनों के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई. मृतक के पीड़ित के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे.
– घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने किया सड़क जाम, टायर जलाकर आगजनी की
पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाबुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया गया. पुलिस मृतका की लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. इस दौरान करीब एक घंटा तक धर्मपुर चौक के समीप सड़क जाम रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. राहगीरों को काफी कठिनाई हुई. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को आधारपुर पंचायत के जगदीशपुर निवासी सुरेन्द्र साह के 16 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी अपनी एक सहेली सुजाता कुमारी और एक रिश्तेदार के साथ एक बाइक से इंटर की परीक्षा देने समस्तीपुर गर्ल्स स्कूल की ओर जा रही थी. एक ही बाइक पर तीन लोग सवार थे. इस क्रम में ताजपुर रोड धर्मपुर चौक के समीप बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में नेहा और उसकी सहेली सुजाता जख्मी हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मियों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत में चिकित्सकों ने नेहा को उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया. जिसके बाद एंबुलेंस से पटना ले जाने क्रम में रास्ते में नेहा की मौत हो गई. घटना के बाद मृतका के परिजनों ने घटना स्थल पर जाकर सड़क जाम कर दिया. इधर, सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सुजाता की हालत समान्य बताई गई है. यातायात थानाध्यक्ष सुनीलकांत ने बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मृतक के परिजनों तत्काल 20 हजार रुपये सहायता राशि भी उपलब्ध कराई गई है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पुलिस के कब्जे में है. वाहन चालक को भी हिरासत में ले रखा है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है