पीएम श्री से कराया जा रहा है इंटर्नशिप

पूसा : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में पीएम श्री कार्यक्रम के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को इंटर्नशिप कराया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 10:24 PM

पूसा : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में पीएम श्री कार्यक्रम के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को इंटर्नशिप कराया जा रहा है. निदेशक शिक्षा डॉ उमाकांत बेहरा ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीएस पांडेय की अगुवाई में उच्च विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए कुलपति लगातार सक्रिय हैं. इसी कड़ी में पीएम श्री कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को मशरूम उत्पादन तकनीक, हाइटेक कृषि, टिश्यू कल्चर तकनीक, मधु उत्पादन, प्राकृतिक कृषि, डिजिटल एग्रीकल्चर समेत विभिन्न विषय से जुड़े प्रायोगिक व सैद्धांतिक जानकारी दी जायेगी. निदेशक शिक्षा ने कहा कि इंटर्नशिप विद्यालय की पढ़ाई को व्यावहारिक कार्य अनुभव के साथ जोड़ने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. वहीं विशिष्ट कौशल को सिखाने में मदद करता है.

Next Article

Exit mobile version