24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानसून के दौरान निर्बाध ट्रेन सेवा के लिए अंडरपास की हुई जांच

मानसून के दौरान सुचारू और बाधा रहित ट्रेन सेवा सुनिश्चित करने के लिए सोनपुर मंडल ने मिशन मोड पर काम करना शुरू कर दिया है. सिग्नलिंग उपकरणों का उचित रखरखाव भी किया जा रहा है.

समस्तीपुर : मानसून के दौरान सुचारू और बाधा रहित ट्रेन सेवा सुनिश्चित करने के लिए सोनपुर मंडल ने मिशन मोड पर काम करना शुरू कर दिया है. सिग्नलिंग उपकरणों का उचित रखरखाव भी किया जा रहा है. बिहार में मानसून सक्रिय है. इस दौरान निर्बाध सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न मानसून तैयारी संबंधी कार्यों के लक्ष्यों का सावधानीपूर्वक पालन किया जा रहा है. पुलियों, नालों और ड्रेनों की सफाई, पटरियों के किनारे की गंदगी और कचरा साफ करना, उच्च शक्ति वाले पंपों की स्थापना, पेड़ों की छंटाई आदि कार्य मिशन मोड पर पूरे किये गये हैं. बाढ़ के प्रति अत्यंत संवेदनशील सभी अंडरपासों की सुरक्षा की जांच की गई है. मानसून रिजर्व जैसे बोल्डर्स, क्वेरी डस्ट आदि आवश्यक मात्रा में निर्धारित स्थान पर रखे गये हैं. समस्तीपुर रेलमंडल से मिली जानकारी के अनुसार मंडल के सभी संवेदनशील स्थानों की पहचान कर ट्रैक एवं ट्रेन परिचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वहां चौकीदारों को तैनात कर दिया गया है. इसके साथ ही मानसून के दौरान ट्रेनों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील खंडों खासकर बरौनी-कटिहार रेलखंड में स्थानों को चिन्हित कर वहां नियमित पेट्रोलिंग की जा रही है. रात्रि पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है. रात्रि पेट्रोलिंग के लिए उपयोग सामग्रियों सहित आवश्यक उपकरण तैयार रखे गये हैं. रेलवे लाइन के दोनों ओर कटिंग का निरीक्षण किया गया है. कटिंग से गिरने वाले संभावित ढीले पत्थरों को हटा दिया गया है. जल निकासी नालियों, कटिंग और यार्ड नालियों को साफ कर दी गई है. इसके साथ ही मंडल के सभी सेक्शनल एसएसई/पीडब्ल्यू कार्यालय परिसर में व्यक्तिगत सुरक्षा और मानसून सावधानी पर संबंधित अधिकारियों द्वारा सुरक्षा संगोष्ठी आयोजित की जा रही है. जहां व्यक्तिगत सुरक्षा, ट्रैक सुरक्षा, कर्मचारियों के कर्तव्य और जिम्मेदारियां, मानसून और इसके निवारक उपाय, मानसून पेट्रोलिंग जैसे विभिन्न विषयों पर व्यापक रूप से चर्चा की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें