आईआरसीटीसी ने सामान्य कोच के आगे खाना बिक्री की अवधि बढ़ाई

जेनरल कोच के आगे ठेले के माध्यम से खाने आपूर्ति की व्यवस्था बनी रहेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 11:33 PM

समस्तीपुर : जेनरल कोच के आगे ठेले के माध्यम से खाने आपूर्ति की व्यवस्था बनी रहेगी. आईआरसीटीसी ने इसके लिए अवधि विस्तार को मंजूरी दे दी है. 27 जनवरी तक नयी मियाद बढ़ाई गई है. बताते चलें कि 26 दिसंबर को यह मियाद खत्म हो रही थी. ऐसे में जेनरल कोच के आगे खाने की बिक्री को लेकर ऊहापोह की स्थिति बन रही थी. तीसरी बार यह मियाद बढ़ाई गई है. स्लीपर एसी कोच में पैंट्रीकार के माध्यम से खाने की आपूर्ति की जाती थी. मगर, अब सभी ट्रेनों के जनरल डिब्बों के पास यात्री पाव भाजी, छोला भटूरा, राजमा चावल तो पूरी सब्जी मिलने लगी थी. वहीं, ठंडे पानी की सुविधा भी उपलब्ध होगी. आईआरसीटीसी और समस्तीपुर रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर इस सुविधा की शुरुआत हुई थी. जनता खाना के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी इसके माध्यम से मिलती थी. ट्रेन आने के साथ ही ठेले के माध्यम से खाने की आपूर्ति हो रही थी. पका खाना नजदीकी रिफ्रेशमेंट रूम से किया जाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version