IRCTC:समस्तीपुर : आईआरसीटीसी से संबंधित फास्ट फूड यूनिट व अन्य जगहों पर नॉनवेज की बिक्री बंद कर दी गई है. नवरात्रि में स्थाई यूनिट में शुद्ध शाकाहारी भोजन व नवरात्रि किये यात्रियों को फल की सुविधा आइआरसीटीसी के माध्यम से मिलेगी. पेंट्रीकार में यात्रियों के डिमांड पर यह निर्भर करेगा. बताते चले की दुर्गा पूजा को लेकर ट्रेनों में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु सफर करते हैं. ऐसे में उनके बीच सबसे बड़ी समस्या भोजन की रहती है. रेलवे उन यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए उन्हें शुद्ध एवं शाकाहारी भोजन के साथ-साथ फलहार की भी व्यवस्था सभी मुख्य स्टेशन में करेगा. समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत सभी स्टेशनों पर एवं ट्रेन में यात्रियों को आसानी से शुद्ध एवं सात्विक भोजन मिल सके इसकी व्यवस्था की तैयारी में आईआरसीटीसी जुट गयी है. आईआरसीसीटीसी के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि नवरात्रि के दौरान ट्रेनों में यात्रा करने वाले व्रतियों का ध्यान रखते हुए आईआरसीटीसी ने उनके लिए खास पहल की है. बता दें कि ट्रेनों में व्रतियों को दिए जाने वाले भोजन में विशेष ध्यान रखा जायेगा. नवरात्र के दौरान आईआरसीटीसी के द्वारा संचालित भोजनालय में शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसा जायेगा. फलहारी के लिए फल भी उपलब्ध रहेगा. बताते चलें कि विगत साल भी इन यूनिटों में आईआरसीटीसी की ओर से नवरात्रि को देखकर विशेष व्यवस्था की गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है