इशांत राज बने बिहार सब जूनियर युगल बैडमिंटन चैंपियन

सुपौल में आयोजित बिहार राज्य सब जूनियर (अंडर-15) चैंपियनशिप में जिले के इशांत राज ने युगल मुकाबला जीत कर खिताब पर कब्जा जमा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 10:41 PM
an image

समस्तीपुर . सुपौल में आयोजित बिहार राज्य सब जूनियर (अंडर-15) चैंपियनशिप में जिले के इशांत राज ने युगल मुकाबला जीत कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. वहीं वे एकल फाइनल में वे उपविजेता रहें. जानकारी देते हुए जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार ने बताया कि 11 से 14 सितंबर तक आयोजित बिहार राज्य सब जूनियर (अंडर-15) बैडमिंटन चैंपियनशिप के युगल मुकाबले में समस्तीपुर के इशांत राज ने मुजफ्फरपुर के अपने जोड़ीदार काव्य कश्यप के साथ खेलते हुए फाइनल में मुजफ्फरपुर के अराध्य कुमार एवं हर्ष कुमार की जोड़ी को सीधे सेटों में 23-21 एवं 21-06 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं एकल फाइनल में इशांत मुंगेर के मो. अश्दुल्लाह से 21-16, 16-21 एवं 13-21 से कड़े मुकाबले में पराजित होकर दोहरे खिताब से चूक गये. इशांत राज के इस शानदार प्रदर्शन के कारण उनका चयन बिहार राज्य सब जूनियर (अंडर-15) बैडमिंटन टीम में हुआ है. उनका चयन एकल एवं युगल दोनों मुकाबले के लिए किया गया है. वे अगले महीने पंचकूला में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. इशांत के इस शानदार सफलता पर समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पंकज ज्योति, उपाध्यक्ष एके लाल, मुकेश कुमार, ललन यादव, संजीत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, संयुक्त सचिव निलेश कुमार, डॉ. एके आदित्य, डॉ. हेमंत ठाकुर, डॉ. सुशांत, अमित गुप्ता, रोहित कुमार, रौशन अग्रवाल, अंकुश अग्रवाल, सुजीत कुमार, अजीजुर रहमान नन्हें, हिमांशु चांदना, शिक्षक सुभीत कुमार सिंह सहित कई खेलप्रेमियों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version