Loading election data...

Samastipur News: पंसस बैठक में बंद नल जल, सड़क जाम व सार्वजनिक शौचालय का उठा मुद्दा

अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविंद कुमार ने की, निर्धारित समय से लगभग एक घंटा विलंब से बैठक शुरू होने कारण सदन में बैठे कई सदस्य उठकर सदन से बाहर निकल गए

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 11:44 PM

शिवाजीनगर : प्रखंड के मनरेगा सभा भवन में पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविंद कुमार ने की, निर्धारित समय से लगभग एक घंटा विलंब से बैठक शुरू होने कारण सदन में बैठे कई सदस्य उठकर सदन से बाहर निकल गए, बैठक की शुरुआत होते ही उपस्थित सदस्यों ने सदन में पीएचडी विभाग के पदाधिकारी के नहीं रहने पर आक्रोश व्यक्त किया. अपने-अपने पंचायत में महीनों से बंद पड़े नल जल समस्याओं को रखते हुए लापरवाह विभागीय पदाधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध प्रस्ताव में कार्रवाई की मांग की. बंद पड़े सभी नल जल को चालू कराने की मांग भी की, प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह ने पंचायत के सभी कर्मियों का बायोमेट्रिक से हाजिरी उपस्थिति दर्ज कराने संबंधित जानकारी सदस्यों को दी, साथ ही सभी पंचायत में लाइब्रेरी की स्थापना और प्ले ग्राउंड निर्माण को लेकर सभी सदस्यों से स्थल चयन में सहयोग करने की अपील की , बीडीओ ने पंचायतों में कचरा उठाव करने वाले सभी स्वच्छता कर्मी व सुपरवाइजरों का लंबित भुगतान को पंचायत से करने और शौचालय शुल्क वसूल कर मेंटेनेंस कार्य पूरा करने संबंधित जानकारी दी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी राजू कुमार ने पंचायत में बंद पर सोलर लाइट की जानकारी लेकर उसे ठीक कराने को लेकर सदस्यों को जानकारी दी, पंसस अवधेश शर्मा ने सदन को मुख्यालय स्थित सड़क जाम से होने वाले समस्या को अवगत कराते शिवाजीनगर बाजार में सार्वजनिक शौचालय निर्माण कराने का मांग की.

बंद पड़े सभी नल जल को चालू कराने की मांग भी की

पंसस सरोज कुमार ने पंचायत के लाभुकों को ससमय जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिलने सहित अन्य समस्याओं को रखा, बैठक में अलग-अलग विभाग के पदाधिकारियों ने कृषि ,पशुचिकत्सा, शिक्षा, दाखिल खारिज, विद्युत विभाग द्वारा घर- घर प्री पैड मीटर लगाने सहित पंचायत में चल रहे सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सदस्यों को जानकारी दी. बैठक समाप्ति पर सदस्यों ने किसी भी पंसस बैठक में शिवाजीनगर एवं हथौड़ी थाना के किसी भी पुलिस पदाधिकारी के नहीं आने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने की मांग की. मौके पर अंचलाधिकारी वीणा भारती, पीओ रजनीश कुमार, बीपीआरओ राजू कुमार बीईओ राम जन्म सिंह, बीएओ उमेश बैठा, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर बिनोद कुमार ,पीएचसी के डाक्टर सुभाष कुमार, पंसस अवधेश शर्मा, सरोज कमार, सीता राम यादव, आशा कुमारी, किरण कुमारी, खुशबू कुमारी मुखिया सुनैना देवी, नटवर राय, गजेंद्र प्रसाद सिंह, बिनोद पासवान ,विभा देवी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version