समस्तीपुर : मंडल रेल कार्यालय में ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन की बैठक की गई. प्रथम अनौपचारिक बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक विनय से श्रीवास्तव ने की. इस दौरान बैठक में ऑफिस आदि कर्मचारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग का मुद्दा उठाया गया. 34 मुद्दों में 12 मुद्दों को बंद करने पर सहमति बनी. इसके अलावा संगठन की ओर से प्रमोशन सहित विभिन्न मांगों को भी उठाया गया. जिस पर अधिकारियों ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आलोक झा, वरिष्ठ मंडल अभियंता संजय कुमार, अभिजीत कुमार, दिलीप पासवान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार, संगठन की ओर से मंडल अध्यक्ष अर्जुन कुमार, मंडल मंत्री शशि रंजन कुमार, आलोक आनंद, राम सिंहासन बैठा, धर्मवीर सफी, राजकुमार, देवानंद गौर, अर्जुन बैठा, नवल कुमार, अजीत कुमार, ललन कुमार, दिव्य कुमार, वीरेंद्र पासवान, हरि कुमार, दीपक कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है