Samastipur News:संविधान में निहित प्रावधानों को जानना जरूरी: प्राचार्य

स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज के गोल्डन जुबली हॉल में शुक्रवार को ग्राम स्तरीय दलित संगठनों का क्षेत्र स्तरीय अधिवेशन का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 12:26 AM

मोहनपुर : स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज के गोल्डन जुबली हॉल में शुक्रवार को ग्राम स्तरीय दलित संगठनों का क्षेत्र स्तरीय अधिवेशन का आयोजन किया गया. अधिवेशन का विधिवत शुभारंभ कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार ने बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया. रुणा देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व पंचायत समिति सदस्य डॉ. मुकेश राम ने किया. इस अवसर पर विषय प्रवेश के दौरान बिहार दलित विकास समिति के राज्य समन्वयक बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि भारतीय संविधान व संविधान में निहित मौलिक एवं मानवाधिकार की रक्षा के साथ लोकतंत्र की रक्षा करना दलित संगठन का मूल उद्देश्य है. अपने अधिकार के पाने के लिए संगठित होना जरूरी है. साथ ही सदस्यों की आर्थिक मदद के लिए ग्राम स्तरीय संगठन के पास सामूहिक खाता है. जिसके माध्यम से ज़रूरतमंदों को बिना ब्याज का आर्थिक मदद की जाती है. मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि संविधान में निहित प्रावधानों को लोगों को जानने की जरूरत है, तभी हक-अधिकार मिलना संभव होगा. शिव प्रसाद राम ने संस्था के उद्देश्य एवं ग्राम स्तरीय दलित संगठन के संगठनात्मक ढांचा का विश्लेषण किया. रोहित कुमार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के दौरान ग्रुप डांस, संगीत व नुक्कड़ नाटक ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. डॉ. सुनील कुमार पासवान महेश्वर प्रसाद, बनारसी देवी, नवल भक्त, डॉ. लक्ष्मण यादव, पिंकी कुमारी, सरस्वती कुमारी, प्रो. दिनेश प्रसाद ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version