पशुओं में लगने वाले बीमारियों से बचाव करना जरूरी : डॉ. मनीष

डॉ. मनीष ने पशुओं में लगने वाले विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बचाव और रखरखाव संबंधित भी जानकारी सभी प्रशिक्षणार्थियों को दी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 11:58 PM

पूसा : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के परिसर में चल रहे पांच दिवसीय डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण के तीसरे दिन डॉ. मनीष कुमार ने सभी किसानों को सरकार की द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. जिसमें बिहार सरकार एवं भारत सरकार की योजनाएं शामिल है. डॉ. मनीष ने पशुओं में लगने वाले विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बचाव और रखरखाव संबंधित भी जानकारी सभी प्रशिक्षणार्थियों को दी. इसके अलावा सरकार की योजनाओं के लिए जो प्रोजेक्ट तैयार किया जाता है उसके लिए भी पशुपालकों को आग्रह किया कि उनसे या कृषि विज्ञान केंद्र से तकनीकी जानकारी लेकर आप उसको बना सकते हैं. योजनाओं का फायदा ले सकते हैं. पशुओं के आवास व्यवस्था को कैसे ठीक किया जाए और किस प्रकार के आवास उनके लिए बनाए जाएं इसकी भी जानकारी दी गयी.

दशनामी संन्यासी पुस्तक का हुआ लोकार्पण

विद्यापतिनगर : विद्यापतिधाम में बुधवार को दशनामी संन्यासी नाम की पुस्तक का लोकार्पण किया गया. विद्यापतिधाम उगना शिवालय के संरक्षक पूर्व मुखिया गणेश गिरी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव भक्त चतुरानंद गिरी ने की. संचालन रामानंद गिरी ने किया. इस अवसर पर विद्वतजनों ने पुस्तक के संकलनकर्ता की प्रशंसा की. पुस्तक को गोस्वामी समाज के लिए ही नहीं अपितु सनातन के क्षेत्र में आस्था को पंख देने वाला बताया. अध्यक्षता करते हुए गणेश गिरी कवि ने कहा कि संन्यास जीवन प्राणिजगत के कल्याण के लिए होता है. पुस्तक में दसनामी संन्यासी ब्राह्मण का परिचय मानवीय जीवन का मूलाधार है. इससे लोगों के जीवन में आस्था का संचार होगा. पुस्तक के संकलनकर्ता महेशानंद गिरी को उन्होंने साधुवाद दिया. बताया कि श्री गिरी अयोध्या से विद्यापतिधाम पुस्तक के विमोचन व प्रसार के लिए आए हैं. कार्यक्रम को चतुरानंद गिरी, रामानंद गिरी, दिन दयाल गिरी, देवनारायण गिरी, बब्बन गिरी आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर दर्जनों पुस्तक प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version