पूसा : स्थानीय हरपुर महम्मदा गांव स्थित मां शारदे क्लासेज कोचिंग सेंटर के परिसर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया. मुख्य अतिथि निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी वैभव कुमार ने कहा कि अध्ययन में ध्यान केन्द्रन व अनुशासन की भूमिका अहम होती है. जिसे अपना कर विद्यार्थी जीवन के मुकाम को पा सकते हैं. उन्होंने छात्रों को पुस्तक से अध्ययन करने की सलाह दी. कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण के दौरान समय की महत्ता की पहचान करने की जरूरत है. उन्होंने अपने छात्र जीवन से जुड़े अनुभव से अवगत कराया. कार्यक्रम के दौरान आगत अतिथि का सम्मान संस्थान के निदेशक अजयकांत भूषण ने चादर व पौधा देकर किया. कार्यक्रम का संचालन पप्पू कुमार ने किया. मौके पर ओपी पासवान, उमाकांत ठाकुर, शिक्षक संजय कुमार सहनी, मंजयलाल पंडित, चन्दन कुमार, शशिकांत कुमार, रवि सैनी, अलाउद्दीन अंसारी, धीरेन्द्र कुमार, राजीव कुमार, गौरव कुमार, ईशा कुमारी, यशोदा, श्वेता, किंग कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है