पाठ्यक्रम को समय के अनुरूप पूरा करने के साथ ही मूल्यांकन आवश्यक
प्रखंड के बिनगामा स्थित बीआरसी के राजेंद्र प्रसाद सभागार में शिक्षा विभाग की मासिक बैठक आयोजित की गयी.
मोहनपुर : प्रखंड के बिनगामा स्थित बीआरसी के राजेंद्र प्रसाद सभागार में शिक्षा विभाग की मासिक बैठक आयोजित की गयी. इसमें सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया. इसकी अध्यक्षता करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजीत कुमार ने कहा कि छात्रों के भविष्य के प्रति शिक्षकों के द्वारा सावधानी बरतनी जरूरी है. उन्होंने कहा कि समय से उनके पाठ्यक्रम को पूरा किया जाना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है उनका साप्ताहिक और मासिक मूल्यांकन. बीइओ ने इस बात पर जोर दिया कि सतत एवं व्यापक मूल्यांकन की शैक्षिक अवधारणा की संपूर्ति के लिए पंजियों का संधारण आवश्यक है. उन्होंने इस बैठक में पेयजल, विद्युत और विद्यालयों में उपलब्ध अन्य आधारभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता की भी समीक्षा की. बैठक का संचालन करते हुए लेखा सहायक योगेश कुमार ने कहा कि ई-शिक्षाकोष में विद्यालयों की शत प्रतिशत सूचनाएं दर्ज होनी चाहिए. उन्होंने छात्रों से संबंधित सूचनाओं की प्रविष्टि की समीक्षा की. बीपीएम दीपक कुमार ने इ शिक्षाकोष में आनलाइन उपस्थिति नहीं बनाने वालों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर शिक्षकों के वेतन और नौकरी पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. बैठक में एमडीडीएम बीआरपी समीर कुमार दीपक, बीआरपी अशोक कुमार राय, सच्चिदानंद सिंह, हरि किशोर प्रसाद यादव, नंदकिशोर राय, श्रीदेवी कुमारी, प्रियंका कुमारी, सुदामा कुमार, अखिलेश कुमार सिंह,अविनाश कुमार, अमित कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है