ऊर्जा दक्षता व स्थिरता को राज्य में आदर्श स्थिति बनाना हमारा कर्तव्य : एइ

इस परिवर्तनकारी प्रयास में हमारा योगदान आधुनिक तकनीक के माध्यम से ऊर्जा वितरण प्रणालियों को बेहतर बनाना है

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 11:05 PM

मोहिउद्दीननगर. इस परिवर्तनकारी प्रयास में हमारा योगदान आधुनिक तकनीक के माध्यम से ऊर्जा वितरण प्रणालियों को बेहतर बनाना है. साथ ही राज्य में ऊर्जा दक्षता और स्थिरता के लिए एक आदर्श स्थिति बनाना हमारा कर्तव्य भी. यें बातें मदुदाबाद में गुरुवार को हर घर स्मार्ट बिजली मीटर अभियान का शुभारंभ के दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एइ मनमोहन पांडेय ने कही. जेइ राजनंदन कुमार ने कहा कि इस पहल का मतलब न केवल ऊर्जा बिलों पर बचत करना है, बल्कि हरित भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है. इन मीटरों की स्थापना न केवल विद्युत अवसंरचनाओं का उन्नयन है बल्कि उपभोक्ताओं के उनकी ऊर्जा का कुशलतापूर्वक प्रबंधित के लिए ज्ञान एवं उपकरणों के साथ सशक्त बनाने की दिशा में एक कदम है. जसविंदर सिंह व रोहित कुमार ने कहा कि बिजली के सुधारो की कवायद लगातार जारी है. इस कड़ी में अब स्मार्ट बिजली मीटर का भी नाम जुड़ गया है. इसकी बदौलत उपभोक्ताओं को न केवल बिजली बिल संबंधित समस्याओं से निजात मिलेगी बल्कि उन्हें घर- प्रतिष्ठान में बिजली खपत की पल-पल की जानकारी भी हो सकेगी. इस दौरान नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के करीब 35000 बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट बिजली मीटर उपलब्ध कराएं जाएंगे. इस मौके पर सुरेंद्र पासवान, वकील सहनी, संतोष कुमार पप्पू, सुधीर चौधरी, राजीव कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version