19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोषितों व अभिवंचितों की आवाज थे जगदेव प्रसाद

जगदेव प्रसाद ने शोषित समाज में नवचेतना का संचार किया. वे समता मूलक सामाजिक व्यवस्था के पक्षधर थे.

मोहिउद्दीननगर : जगदेव प्रसाद ने शोषित समाज में नवचेतना का संचार किया. वे समता मूलक सामाजिक व्यवस्था के पक्षधर थे. जीवन पर्यंत उन्होंने समाज के कमजोर वर्गों को मुख्य धारा में लाने के लिए संघर्ष किया. वह वाकई में शोषितों व अभिवंचितों की आवाज थे. यह बातें मदुदाबाद में रविवार को शहीद जगदेव जनकल्याण संघ के तत्वावधान में आयोजित जगदेव प्रसाद की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश सचिव नंद कुमार सिंह कुशवाहा ने कही. अध्यक्षता शिवनाथ सिंह ने की. संचालन एचएम ब्रजभूषण ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत जगदेव प्रसाद की आवक्ष प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ की गयी. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जगदेव प्रसाद देश में सामाजिक और आर्थिक लोकतंत्र से समावेशी विकास के पैरोकार थे. आज समकालीन बिहार में अब किसी एक जाति या वर्ग का वर्चस्व नहीं है. परिणामस्वरूप राज्य समता मूलक समाज निर्माण की दिशा के साथ समावेशी विकास में लगातार आगे बढ़ रहा है. उनके बताये गये रास्ते पर ही चलकर सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूती प्रदान की जा सकती है. वहीं, इस दिशा में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में समाज के शोषित व अभिवंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने का लगातार प्रयास जारी है. इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जगदेव प्रसाद को भारत रत्न देने की मांग की. इस मौके पर संतोष कुमार पप्पू, अभय कुमार सिंह, लक्ष्मी ठाकुर, रकटू सहनी, रामउद्गार महतो, अमरजीत कुमार, अखिलेश्वर प्रसाद राय, राम कुमार झा, शिक्षक अखिलेश चौधरी, अब्दुल जब्बार, उपेंद्र सहनी, रघुनाथ राय, अमित कुमार रजक, विजय ठाकुर, राज कुमार महतो, ब्रजविलास विमल, दिनेश महतो, कुशेश्वर राय, राम उदगार महतो मौजूद थे.

मनायी गयी जगदेव प्रसाद जयंती

मोरवा : प्रखंड के लसकारा में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के बैनर तले जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई गई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद ने की. उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने श्रद्धांजलि दी. जिलाध्यक्ष ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर पूर्व जिपा विभा देवी, प्रदेश महासचिव देवनारायण सिंह, जिला सचिव देवशंकर राय, डॉ दिलीप कुमार चौधरी, रामानंद सिंह, मसूद जावेद सैय्यद, अनिल सिंह कुशवाहा, कुमार, अभिषेक कुमार, सुजीत कुमार पटेल, लक्ष्मण सिंह, संतोष कुशवाहा, फूल कुमारी, नितेश कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें