जेल में बंद छात्रों शिक्षकों को अविलंब बेशर्त रिहा किया जाये: प्रीति

बदलो बिहार छात्र युवा संघर्ष यात्रा गुरुवार को शहर के मगरदाही घाट स्थित शहीदे आजम भगत सिंह स्मारक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 11:17 PM

समस्तीपुर : बदलो बिहार छात्र युवा संघर्ष यात्रा गुरुवार को शहर के मगरदाही घाट स्थित शहीदे आजम भगत सिंह स्मारक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. नेतृत्व आइसा राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी, आइसा जिला सचिव सुनील कुमार सिंह, आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार, आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज, जिला उपाध्यक्ष दीपक यदुवंशी, कार्यालय सह सचिव नीतीश राणा,विवेक कुमार ने किया. छात्र संगठन आइसा बिहार राज्य अध्यक्ष ने कहा कि नई शिक्षा नीति हो या रोजगार विहीन विकास का कॉरपोरेट परस्त आर्थिक मॉडल, शिक्षा–रोजगार पर सरकारी नीतियों के हमले से तो हम जूझ ही रहे हैं. साथ ही बीपीएससी मामले ने फिर साबित कर दिया है कि बिहार में शिक्षा परीक्षा बहालियों पर माफिया तंत्र का कब्जा है. देश में 80 से ज्यादा बड़ी प्रतिस्पर्धा परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हुए हैं. बिहार इसका एक बड़ा केंद्र बन हुआ है. विरोध की आवाजों को कुचल देने पर सरकार आमादा है.

2 मार्च को पटना में छात्र नौजवानों का महाजुटान होगा और आवाज बुलंद की जाएगी

आइसा जिला सचिव सुनील कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा परीक्षा माफिया तंत्र, पेपरलीक पर सख़्त कानून बनाने, सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग व्यवस्था कर रिक्त पदों पर स्थाई बहाली करने, बिहार के नौकरियों में 70 प्रतिशत डोमिसाइल लागू करने, बिहार में युवा आयोग का गठन करने व सभी बेरोजगारों को पांच हजार बेरोजगारी भत्ता देने विश्वविद्यालयों में व्याप्त आर्थिक–प्रशासनिक अनियमितताओं दूर करने समेत अन्य मुद्दे पर विचार-विमर्श कर समाधान हो. युवा संगठन आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 2 मार्च को पटना में छात्र नौजवानों का महाजुटान होगा और आवाज बुलंद की जाएगी. मौके पर आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज,जिला उपाध्यक्ष रवि राजन कुमार, मो. फैज,गौतम सैनी, मो. तौसीफ, धीरज कुमार, महामाया कुमारी, निशु कुमारी, निधि कुमारी, कृति रानी, मीनू कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, चांदनी कुमारी, मुकेश कुमार सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version