जननायक गरीबों के मसीहा थे : डॉ जयनाथ
जननायक कर्पूरी ठाकुर गरीबों के मसीहा थे, आज भी हमलोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं.
शाहपुर पटोरी : जननायक कर्पूरी ठाकुर गरीबों के मसीहा थे, आज भी हमलोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उक्त बातें आंबेडकर चौक स्थित स्थापित कर्पूरी प्रतिमा स्थल के समीप आयोजित कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए डॉ जयनाथ ठाकुर ने कही. जदयू नेता कौशल किशोर मिश्रा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन के आदर्श, उनकी सादगी, सच्चाई, ईमानदारी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री काल में गरीबों, किसान, मजदूर, छात्र, नौजवानों की खुशहाली के लिए अनेक कार्य किए थे. उनके विचारों को हम अपने जीवन में उतारे और उनके दिखाए मार्ग दर्शन में आगे बढ़ें. संबोधन के बाद उन्होंने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जननायक विचार मंच के बैनर तले आयोजित कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह को कई वक्ताओं ने संबोधित किया. मौके पर पैक्स अध्यक्ष विशेश्वर ठाकुर उर्फ जिला केसरी, मुखिया नवीता कुमारी, रामयतन राय, मनोज राय, विजय पासवान, उमेश पटेल आदि ने जननायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जननायक को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
मनायी गयी कर्पूरी ठाकुर की जयंती
मोहनपुर : बिनगामा स्थित सोनावती कॉलेज आफ एजुकेशन में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती मनाई गयी. कॉलेज कर्मियों ने उनके चित्र पुष्प अर्पित किये. संस्थापक सह निर्देशक सुधांशु प्रसाद यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर की सोच दूरदर्शी था. वे एक ओजस्वी वक्ता भी थे. उन्होंने राजनीति में जनसेवा भावना के साथ जिया. गरीबों की अधिकार के लिए हमेशा लडते रहे. इस मौके पर साकेत कुमार, कुमार गौरव, डा. पवन कुमार, राज कुमार यादव, काजू प्रसाद यादव, राहुल कुमार, विनय झा, सुधांशु कुमार, मंजय कुमार, बबीता देवी एवं डीएलएड प्रशिक्षु मौजूद थे.जननायक की जयंती मनायी गयी
ताजपुर : स्थानीय डॉ लोहिया कर्पूरी विशेश्वर दास महाविद्यालय में प्रधानाचार्य डॉ प्रभात रंजन कर्ण की अध्यक्षता में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई. प्रधानाचार्य ने संबोधित करते हुए बताया कि भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर आर्थिक एवं शैक्षणिक रूप से अत्यंत विपन्न एवं देहाती परिवार में जन्म लेकर सभी विषमताओं से धैर्य एवं सफलतापूर्वक लड़ते हुए अपने आप को वास्तविक जननायक साबित किया. उनको याद करना जीवन के यथार्थ से साक्षात्कार करना है. मौके पर डॉ विनिता कुमारी, डॉ हुस्न आरा, डॉ रशीदा अमजदी, डॉ. सुप्रिया कुमारी, डॉ. सुलेखा कुमारी, कामिनी भारती, डॉ. शहनाज आरा, डॉ. शाजिया प्रवीण, डॉ अनिल शर्मा, डॉ दुर्गा पटवा, डॉ रीना दुबे, सुमित कुमार, अजीत कुमार, सौरभ कुमार, मो. तबरेज आलम, रणविजय सिंह, मंजू कुमारी, उपेंद्र साह, रणधीर कुमार, कुमार शेखर, लाल बाबू साह, हरिश्चंद्र पोद्दार, कुमार रंजीत, मिथुन कुमार चौधरी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है