जननायक की प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल होंगे कई मंत्री
प्रखंड के मदुदाबाद स्थिति एक निजी विद्यालय के परिसर में रविवार को जननायक कर्पूरी विचार संघ के सदस्यों की बैठक हुई.
मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के मदुदाबाद स्थिति एक निजी विद्यालय के परिसर में रविवार को जननायक कर्पूरी विचार संघ के सदस्यों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जेपी सेनानी विजय कुमार सिंह ने की. संचालन नंद कुमार सिंह कुशवाहा ने किया. इस दौरान भारत रत्न सह जननायक कर्पूरी ठाकुर की 19 जनवरी को मदुदाबाद में प्रतिमा अनावरण समारोह की सफलता को लेकर विस्तृत चर्चा की. इस क्रम में बताया गया कि कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री सह जननायक के पुत्र रामनाथ ठाकुर, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, विधायक राजेश कुमार सिंह, प्रशांत पंकज सहित कई गण्यमान्य भाग लेने की स्वीकृति प्रदान की है. समारोह में बच्चों व कलाकारों के कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस मौके पर अखिलेश्वर प्रसाद राय, राम कुमार झा, लक्ष्मी ठाकुर, देवेंद्र प्रसाद राय, रूपेश कुमार चौधरी, ब्रजभूषण कुशवाहा, सुरेंद्र पासवान, संतोष कुमार पप्पू, भाई दिनकर प्रसाद यादव, शिवजी पासवान, उमाशंकर सिंह, आदित्य राज, राज कुमार महतो, शिवजी पंडित, सूरज नारायण चौधरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है