समस्तीपुर : बीपीएससी छात्रों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शहर के सरकारी बस पड़ाव में एक दिवसीय धरना किया. धरनास्थल पर संगठन के जिलाध्यक्ष चंद्रमणि सिंह की अध्यक्षता में एक प्रतिरोध सभा हुई. सभा को संबोधित करते वक्ताओं ने प्रदेश सरकार की नीतियों पर जमकर आलोचना की. साथ ही बीपीएससी एकीकृत 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रद्द करने सहित शिक्षा व परीक्षा व्यवस्था में धांधली की जांच आदि मुद्दों को लेकर आवाज उठायी. प्रदेश कार्य समिति सदस्य तारकेश्वर नाथ गुप्ता ने कहा कि छात्रों के हित को लेकर शांतिपूर्ण तरीके साथ अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी कहीं से भी न्यायोचित नहीं था. उन्होंने बीपीएससी छात्रों के समर्थन में समस्याओं को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठाई और शांतिपूर्ण तरीके से पटना में आमरण अनशन कर रहे हैं. हालांकि, प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया और आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया. लेकिन, उनका यह प्रयास विफल रहा. जिला संयोजक निरंजन ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार एवं भाजपा की लाठी तंत्र को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है. इसका ऐलान जनसुराज ने कर दिया है. मौके पर महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष रिंकी कुमारी, रामबालक पासवान समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है