पंडौल के पास जयनगर इंटरसिटी का इंजन फेल

3225 जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन मंगलवार को पंडौल स्टेशन के पास फेल हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 10:18 PM

समस्तीपुर . 13225 जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन मंगलवार को पंडौल स्टेशन के पास फेल हो गया. इसके कारण यह ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन करीब सवा घंटे विलंब से पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार जयनगर से ट्रेन समय आ रही थी. इंजन फेल होने के बाद इसे दूसरे इंजन के सहारे से दरभंगा लाया गया. समस्तीपुर जंक्शन यह ट्रेन 2.10 बजे आती है. अपने समय से सवा घंटे देरी से करीब 3.15 बजे समस्तीपुर जंक्शन आई. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. मकर संक्रांति के कारण कई लोग मुजफ्फरपुर जा रहे थे. ऐसे में इन यात्रियों को ट्रेन की लेट लतीफी का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version