21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: समस्तीपुर में ट्रक से टक्कर के बाद पलटी JDU विधायक की स्काॅर्पियो, अमन भूषण हजारी समेत कई जख्मी

समस्तीपुर में जदयू विधायक अमन भूषण हजारी एक सड़क हादसे का शिकार हो गए. उन्हें पटना रेफर किया गया.

बिहार के समस्तीपुर में जदयू विधायक (Jdu MLA)अमन भूषण हजारी एक सड़क हादसे का शिकार हो गए. दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से जदयू के विधायक अमन भूषण अपनी स्कार्पियो से जा रहे थे. मुसरीघरारी चौराहे पर एक ट्रक से उनकी स्कार्पियो की टक्कर हो गयी. जिसके बाद विधायक की गाड़ी पलट गयी और हादसे में विधायक समेत 4 से 5 लोगों के जख्मी होने की सूचन है. घायलाें को अस्पताल पहुंचाया गया है.

जदयू विधायक की स्कॉर्पियो ट्रक से टक्कर के बाद पलटी, कई जख्मी..

मिली जानकारी के अनुसार, दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा से जदयू के विधायक अमन भूषण हजारी सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. रविवार की देर रात को जदयू विधायक अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ पटना से आ रहे थे. समस्तीपुर में उनकी स्कॉर्पियो में एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि विधायक की स्कॉर्पियो पलट गयी. इस दौरान गाड़ी में सवार विधायक समेत 5 लोग जख्मी हो गए.

जख्मी को पटना PMCH भेजा गया..

हादसे के बाद आनन-फानन में विधायक समेत अन्य घायलों को अस्पताल लाया गया जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया. मिल रही जानकारी के अनुसार, विधायक व अन्य को पटना के पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया है जहां उनका इलाज होगा. वहीं इस सड़क हादसे की जानकारी ने विधायक के समर्थकों और सियासी गलियारे में चिंता पैदा कर दी है. लोग विधायक की जानकारी ले रहे हैं.

जानिए कौन हैं जदयू विधायक अमन हजारी..

गौरतलब है कि अमन भूषण हजारी दरभंगा के कुशेश्वरस्थान सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. उपचुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी. राजद के उम्मीदवार गणेश भारती को हराकर उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल की थी. अमन हजारी को जदयू का मजबूत नेता माना जाता है. उन्होंने पंचायत समिति के पद के लिए भी चुनाव में कभी अपनी किस्मत आजमायी थी. लेकिन तब उसी गणेश भारती से वो हारे थे जिन्हें आगे चलकर उन्होंने विधानसभा के चुनाव में शिकस्त दी.

समस्तीपुर में बाइक की टक्कर में एक की मौत

बता दें कि समस्तीपुर में सड़क हादसे में एक मौत की घटना भी रविवार को सामने आयी. विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एकडारा गांव में ब्लॉक के समीप नरहन सिंघिया मार्ग में शनिवार शाम बाइक की ठोकर से घायल बाइक सवार महिला की मौत हो गई. रविवार सुबह एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान एकडारा वार्ड 09 निवासी दिलिप महतो के 43 वर्षीय पत्नी रामसती देवी के रुप में हुई है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. सदर अस्पताल में मृतका के बड़े पुत्र रामप्रवेश ने बताया कि शनिवार शाम उसके छोटे भाई रामकलेश के साथ मा रामसती देवी बाइक से शिवरात्री का मेला देखने अपने मायके मुफस्सिल थाना के केवस जागीर गांव जा रही थी. इस क्रम में एकडारा ब्लॉक के समीप नरहन सिंघिया रोड में पीछे से एक बाइक सवार ने ठोकर मार दिया. इसमें उसकी मा गंभीर रुप से घायल हो गई. जबकि, छोटे भाई रामकलेश को आंशिक चोट लगी है. घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त बाइक का चालक फरार हो गया. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें