17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारायणम इन्फो ऑनलाइन पर आज होगी जेईई-एडवांस की परीक्षा

जेईई-एडवांस 2024 की परीक्षा 26 मई को आयोजित की जा रही है. शहर के आदर्श नगर स्थित नारायणम इन्फो ऑनलाइन को केंद्र बनाया गये हैं.

समस्तीपुर : जेईई-एडवांस 2024 की परीक्षा 26 मई को आयोजित की जा रही है. शहर के आदर्श नगर स्थित नारायणम इन्फो ऑनलाइन को केंद्र बनाया गये हैं. नारायणम इन्फो ऑनलाइन के निदेशक कुणाल चौधरी ने बताया कि पेपर -1 का आयोजन सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और पेपर-2 का आयोजन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 तक आयोजित किया जायेगा. दोपहर 12 के बाद स्टूडेंट सेंटर के बाहर आ जायेंगे. उन्हें करीब डेढ़ से 2 बजे ही केंद्र पर आने की परमिशन मिलेगी. ऐसे में करीब डेढ़ से 2 घंटे उन्हें बाहर धूप में रहना पड़ेगा. इस ब्रेक के दौरान न तो स्टूडेंट एग्जामिनेशन सेंटर में रह सकते हैं और न ही घर जा सकते हैं. इसलिए उन्हें खुद ही धूप से बचाव करना पड़ेगा. इधर, मौसम विभाग ने 26 मई को समस्तीपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना बतायी है. ऐसे में स्टूडेंट को दोपहर में 40 डिग्री के बीच धूप में रहने को मजबूर होना पड़ेगा. कोविड के बाद पहली बार यह परीक्षा मई अंत में आयोजित की जा रही है. दूसरी तरफ, परीक्षा के आयोजन के बाद कैंडिडेट्स की रिस्पॉन्स शीट 31 मई को जारी होगी. इसके बाद आईआईटी मद्रास जेईई एडवांस 2024 के प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगा, जिन पर स्टूडेंट्स अपनी आपत्तियों को 3 जून तक दर्ज करा सकेंगे. इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद परिणामों की घोषणा 9 जून को की जायेगी. जेईई एडवांस 2024 एडमिट कार्ड और एक वैलिड फोटो आईडी कार्ड (आधार कार्ड, स्कूल आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट या पैन कार्ड) चेक किए बिना किसी भी परीक्षार्थी को सेंटर के अंदर एंट्री नहीं दी जायेगी. एडमिट कार्ड और अन्य वैलिड फोटो आईडी कार्ड का प्रिंट बिल्कुल स्पष्ट होना चाहिए. ऑनलाइन मोड में आयोजित इस परीक्षा में दोनों पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से जुड़े सवाल होंगे. एक पेपर में टोटल 58 सवाल होंगे, यानी हर सेक्शन में 18 सवाल होंगे. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर तय समय से पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं, निर्धारित समय के बाद किसी भी अभ्यर्थी को एंट्री नहीं दी जायेगी. परीक्षा हॉल के अंदर केवल पेन, पेंसिल, ट्रांसपैरेंट पानी की बोतल ले जाने की अनुमति होगी. एग्जाम सेंटर पर किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी. इधर, आईआईटी मद्रास ने बैचलर ऑफ साइंस इन इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम प्रोग्राम में दाखिले के लिए आवेदन मांगे हैं. 4 साल के प्रोग्राम में एक्जिट का ऑप्शन भी छात्रों को दिया जायेगा. खास बात यह है कि बैचलर ऑफ साइंस इन इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए जेईई एडवांस की अनिवार्यता नहीं रहेगी. आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. 26 मई तक आवेदन किए जा सकते हैं. 2023 में शुरू हुए इस प्रोग्राम में अब तक एक हजार छात्र एनरोल्ड हो चुके हैं. इसमें थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी स्टूडेंट्स हासिल कर सकते हैं. बैचलर ऑफ साइंस इन इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में इनोवेटिव और हाई क्वालिटी एजुकेशन छात्रों को दी जा रही है. अधिक जानकारी study.iitm.ac.in/es. हासिल की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें