जीविका दीदियों को वित्तीय साक्षरता की दी जानकारी
कौवा चौक स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा की ओर से वित्तीय साक्षरता के लिए जीविका दीदियों को जानकारी दी गई.
माेरवा. प्रखंड क्षेत्र के कौवा चौक स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा की ओर से वित्तीय साक्षरता के लिए जीविका दीदियों को जानकारी दी गई. आरके मेमोरियल स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बैंक के अधिकारियों के द्वारा प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना और पीएम सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में वित्तीय समावेश अधिकारी निशांत राज ने योजनाओं को लेकर चर्चा करते हुए बताया कि सभी खाताधारकों को इससे काफी लाभ मिलेने की बात कही गयी. वित्तीय साक्षरता सलाहकार राज कुमार सिंह ने बताया कि आकस्मिक दुर्घटना एवं इसके जोखिम से भरपाई के लिए पेंशन योजना काफी लाभप्रद है. शाखा प्रबंधक मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि जीविका दीदियों की मामूली बचत आज सैकड़ों परिवारों के लिये आजीविका का साधन बनता जा रहा है. शाखा प्रबंधक के द्वारा सभी जीविका दीदियों से अनुरोध किया गया कि फ्रॉड से बचने के लिए हमेशा जागरूक रहें. मौके पर गणेश प्रसाद शर्मा, बलिराम कुमार, गणेश कुमार, किरण कुमारी, सविता कुमारी, गीता कुमारी, मीना कुमारी, राजेश कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है