जीविका दीदियों ने कैंडल मार्च निकाल किया जागरूक

मोहनपुर : प्रखंड की माधोपुर सरारी पंचायत के वार्ड संख्या एक में गुरुवार को आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को कैंडल मार्च और रैली निकाल कर जागरुक किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 11:29 PM

मोहनपुर : प्रखंड की माधोपुर सरारी पंचायत के वार्ड संख्या एक में गुरुवार को आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को कैंडल मार्च और रैली निकाल कर जागरुक किया. इस दौरान जीविका दीदियों ने विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया. वहीं वोटरों 13 मई को होने वाले उजियारपुर लोकसभा चुनाव में भाग लेने की अपील की. इस मौके पर प्रखण्ड परियोजना प्रबन्धक इन्द्र कुमार कान्ति, प्रखण्ड लेखापाल अविनाश कुमार, सामुदायिक समन्वयक सुधाकर प्रसाद, पंचायत लेखापाल चन्देश्वर कुमार, काजल कुमारी, रितु राज, पूजा कुमारी, चंद्रकला कुमारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version