मकान के अंदर से ढाई लाख रुपये मूल्य के आभूषण व नकद चोरी, प्राथमिकी दर्ज

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर मुसापुर मोहल्ला निवासी ब्रजेश मिश्रा की पत्नी नेहा मिश्रा ने स्थानीय पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर मकान के अंदर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 11:05 PM

समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर मुसापुर मोहल्ला निवासी ब्रजेश मिश्रा की पत्नी नेहा मिश्रा ने स्थानीय पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर मकान के अंदर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में अपने एक रिश्तेदार पर चोरी की आशंका व्यक्त की है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि धर्मपुर मुसापुर में अपना मकान है. बीते 14 मई वह अपनी पुत्री और एक रिश्तेदार को मकान में छोड़कर अपने गांव चली गई. दूसरे दिन 15 मई को सुबह उनकी पुत्री किसी काम से मकान के बाहर निकली और करीब दो घंटे बाद घर पहुंची. इधर, 17 मई को जब वह अपने गांव से मकान पर पहुंची तो देखा कि कमरे में गोदरेज का गेट खुला है और उसमें से ढाई भर सोने की एक चेन, दो सोने के झुमके, एक अंगुठी, मंगलसूत्र, सोने की बाली और चार हजार नकद गायब थे. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version