कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र की चकमेहसी पंचायत के वार्ड 2 उतरा साढ़ी गांव में गुरुवार की रात बंद दो घरों से लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी हुई. बताया जा रहा है कि चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. गृह स्वामी की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के उत्तरा साढ़ी गांव निवासी स्व. देवेंद्र राय के पुत्र अरविंद राय के रूप में हुई है. पीड़ित ने बताया गया कि बंद घर कर पूरे परिवार 10 फरवरी को प्रयागराज त्रिवेणी संगम स्नान करने गये थे. शुक्रवार की अहले सुबह घर पहुंचे तो मेन गेट ग्रिल का ताला टूटा हुआ था. फिर बरामदे पर गये तो अंदर प्रवेश करने वाला गेट अन्दर से बंद पाया गया. जब किसी तरह गृहस्वामी बांस की सीढ़ी से छत के ऊपर होकर फिर आंगन में प्रवेश किया, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था. सारा सामान घर में बिखरा पड़ा हुआ था. गृह स्वामी ने बताया कि घर में बेटे की शादी में मिले 12 भर सोना एवं 25 भर चांदी सहित तीन लाख नगद गोदरेज-बक्सा तोड़कर चोरी कर ली गयी है. श्री राय पूर्व में सरपंच भी रह चुके हैं. पुलिस ने घटनास्थल पर स्वान दस्ता भी बुलाया. लेकिन पुलिस को फिलहाल कोई सफलता नहीं मिल पायी है. वहीं, इसी गांव में डॉ. साकेत कुमार राय के घर में भी अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पूरे परिवार दरभंगा में रहते हैं. प्रयाग से आने के बाद घर में कितनी की चोरी हुई यह पता चल पायेगा. थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि 5 भर जेवर एवं 3 लाख नगद और कुछ चांदी चोरी होने की बात परिजन द्वारा बतायी गयी है. आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस अपने अस्तर से मामले की छानबीन करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है