10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करियन में घर का ताला तोड़ लाखों के जेवरात व सामान की चोरी

रोसड़ा थाना क्षेत्र के करियन गांव के पुबारी टोला वार्ड 6 में विधवा महिला के चार महीने से बंद पड़े घर का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों के गहने व घरेलू सामानों की चोरी कर ली.

शिवाजीनगर : रोसड़ा थाना क्षेत्र के करियन गांव के पुबारी टोला वार्ड 6 में विधवा महिला के चार महीने से बंद पड़े घर का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों के गहने व घरेलू सामानों की चोरी कर ली. घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पीड़ित महिला गांव की निर्मला देवी बतायी गयी है. घटना के संबंध में पीड़ित महिला स्व. शिवकांत मिश्र की पत्नी ने बताया कि ढाई वर्ष पूर्व अपने पुत्र की शादी की थी. शादी के कुछ माह बाद पुत्र भास्कर मिश्रा बहु श्रद्धा देवी के साथ दिल्ली चला गया. पति की मृत्यु बाद वह खुद कैंसर पीड़ित हो गयी. वह गांव में अकेले रहने लगी. करीब चार माह पूर्व अपने लड़के के पास दिल्ली एम्स में इलाज कराने गयी थी. इलाज बाद जब वह अपने गांव लौटी मुख्य गेट बंद था. मुख्य गेट का ताला खोल जब घर के अंदर पहुंची, तो घर के कमरे का ताला टूटा था. सामान इधर-उधर बिखड़े पड़े थे. आलमारी का ताला भी टूटा था. उसके अंदर रखे बहु के बेसकीमती कपड़े, दो लाख से अधिक कीमत के सोने के जेवरात जिसमें डेढ़ भरी का चेन, कंगन, टीका, नथिया, हार, तीन छोटा हनुमानी, दो सोने की अंगूठी आदि गायब थे. घर के अंदर रखे हजारों रुपये मूल्य के पीतल और कांस्य व स्टील के बर्तन सेट सहित सभी कीमती सामान गायब थे. पीड़िता ने बताया कि चोरों ने चोरी के दौरान घर के अंदर रखे सभी कीमती कागजात को फाड़ कर घर में ही फेंक दिया. मूल्यवान घरेलू सामान अपने साथ ले गये. पीड़ित विधवा ने बताया कि उसके बगलगीर भी कई महीने बाहर हैं. मधुकांत मिश्र के भी एक घर का ताला टूटा था. वे सपरिवार दूसरे प्रदेश में रहते हैं. घर के पीछे बांस बाड़ी है. महिला ने कयास लगाते हुए बताया कि आंगन के पीछे से चोर घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा. घर के आस पास काफी संख्या में सिगरेट के टुकड़े और शराब की बोतल फेंकी हुई देखी गयी है. बताया घर का ताला टूटा देखकर 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद 112 की पुलिस गांव पहुंचकर पूछताछ कर थाना पर आवेदन देने की बात कह कर लौट गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें