profilePicture

तीन घरों से 50 हजार नकद सहित तीन लाख के जेवरात की चोरी

थाना क्षेत्र के केवटा व ढेपुरा में सोमवार की देर रात तीन घरों में एक साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 10:42 PM
an image

दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के केवटा व ढेपुरा में सोमवार की देर रात तीन घरों में एक साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में लगभग 50 हजार नकद सहित तीन लाख रुपये मूल्य से अधिक के आभूषण की चोरी की गयी है. घटना के समय गृहस्वामी घर में ही थे. बावजूद सारे चोर बड़ी सफाई से घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. घटना की सूचना उस समय हुई, जब गृहस्वामी मंगलवार की सुबह सोकर उठे. घर में बिखरे सामान देखकर उनके होश उड़ गये. इसके बाद पता चला कि केवटा में दो घर बीजो राय और अनिल राय के घर के साथ ही केवटा से सटे ढेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 28 में भोगेंद्र राय के घर में भी चोरी हुई है. चोरों ने भोगेंद्र राय के घर से 25 हजार नकद सहित सहित 2 लाख 50 हजार रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी की है. वहीं केवटा के वार्ड 9 निवासी बीजो राय के घर से एक सोना का कान की वाली, एक चकती, एक जोड़ी चांदी की पायल चोरी गयी है. वहीं अनिल राय के घर से 25 हजार रुपये नकद की चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. सूचना पर दारोगा बसंत कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. आवश्यक कार्रवाई में जुटे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर पीड़ित द्वारा आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस घटना स्थल का जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version