पटोरी बाजार के घर से 25 लाख के जेवर व नगदी की चोरी
स्थानीय बाजार के गोला रोड स्थित इंडियन बैंक के सामने विनय कुमार राय के मकान में बुधवार की रात चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया.
शाहपुर पटोरी. स्थानीय बाजार के गोला रोड स्थित इंडियन बैंक के सामने विनय कुमार राय के मकान में बुधवार की रात चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना को लेकर विनय कुमार राय ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुजारिश की है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि 1 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने उनके मकान से करीब 25 लाख रुपये के जेवरात एवं दस हजार नगद रुपये की चोरी कर ली. उन्होंने आवेदन में कहा है कि उनके परिवार के तीन सदस्य उस मकान में रह रहे थे. चोर घर के पीछे के दरवाजे से घुसे. घटना की जानकारी उन लोगों को गुरुवार को जब सोकर उठे उसके बाद मिली. घर के लोग जब उठे तो सामान बिखरा पड़ा था. गोदरेज खुला हुआ था. कीमती सामान गायब थे. चोरों ने घर में रखा उनका मोबाइल भी गायब कर दिया. पटोरी बाजार की सघन आबादी वाले इस इलाके में हुई चोरी की घटना को लेकर लोगों ने चिंता जाहिर की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. दूसरी ओर मकान के कुछ ही दूरी पर स्थित विष्णु प्लाई दुकान का शटर काटकर चोरों ने चोरी का प्रयास किया. हालांकि चोरी की घटना वहां नहीं हुई. चूंकि दुकानदार दुकान बंद करने से पहले राशि घर ले जा चुके थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है