ताजपुर बाजार में शटर तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात की चोरी
शहर के नीम चौक से सटे गोला रोड में अवस्थित आभूषण दुकान का शटर का अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. घटना को अंजाम देने के बाद चोर पीछे के रास्ते से निकल गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार की सुबह घटना स्थल की छानबीन की.
ताजपुर : शहर के नीम चौक से सटे गोला रोड में अवस्थित आभूषण दुकान का शटर का अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. घटना को अंजाम देने के बाद चोर पीछे के रास्ते से निकल गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार की सुबह घटना स्थल की छानबीन की. परंतु चोरों का सुराग हाथ नहीं लग सका.
घटना के बावत पीड़ित दुकानदार चौधरी ज्वेलर्स के संचालक ताजपुर पुरानी बाजार निवासी रोहित कुमार ने पुलिस को आवेदन दिया है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. घटना के संबंध में पीड़ित दुकान का कहना है कि अन्य दिनों की भांति गुरुवार की रात करीब 9 बजे उसने व्यवसाय करने के बाद दुकान बंद किया था.
मुख्य सड़क और गली ओर से दुकान के शटर में ताला जड़ने के बाद वह वापस अपने घर चला गया. सुबह दुकान के पीछे गली की ओर से शटर का ताला टूटा हुआ देखकर लोगों ने घटना की सूचना दी. चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिए दुकान के पिछले हिस्से को अपना निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि पीछे गली की ओर से ग्रिल है.
चोरों पहले उसका ताला काट कर अंदर प्रवेश किया. इसके बाद दुकान के शटर का सेंटर ताला और बगल में लगे दो अन्य तालों को काट कर दुकान में दाखिल हुए. जहां सेफ का ताला काट कर उसमें रखे करीब दो लाख रुपये के रेडिमेड सोने व चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. फिर पीछे के रास्ते से ही फरार हो गये.
माना जा रहा है कि चोरों ने शटर का ताला काटने के लिए गैस कटर का प्रयोग किया होगा. शायद यही वजह है कि आसपास के लोगों को घटना की भनक तक नहीं लगी. लोगों का कहना है कि सीवीटीवी कैमरे की निगाह से बचने के लिए गली वाले शटर को ही निशाना बनाया है. ताकि उनकी पहचान छुपी रहे.
सामने सड़क की ओर से कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. लेकिन देर रात उसमें कोई फुटेज नहीं प्रतीत हो रहा है. यहां बता दें कि दुकान से व्यवसायी के घर की दूरी महज सौ मीटर के करीब है. इस बावत संपर्क करने पर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. आवेदन के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी.