न्यायिक पदाधिकारियों ने दिलायी शपथ
अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सौजन्य से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शशिकांत राय की अध्यक्षता में बुधवार को अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के परिसर में नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस का आयोजन किया गया.
दलसिंहसराय : अनुमंडल विधिक सेवा समिति के सौजन्य से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शशिकांत राय की अध्यक्षता में बुधवार को अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के परिसर में नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शशिकांत राय ने न्यायिक पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं आमलोगों को शपथ दिलाया कि वे कभी भी नशीली दवाओं के दुरुपयोग या अन्य किसी भी प्रकार के नशीली उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे. कार्यक्रम में अवर न्यायाधीश प्रथम कविता कुमारी, अवर न्यायाधीश तृतीय विवेकचंद्र वर्मा, मुंसिफ स्पर्श अग्रवाल, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी निभा आनंद, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार पोद्दार समीर आदि मौजूद थे. दूसरी ओर उपकारा में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया. पैनल अधिवक्ता नवीन कुमार सिंह ने नशीली दवाओं के नियमित सेवन से शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे विस्तारपूर्वक बताया. पारा विधिक स्वयं सेवक धर्मेंद्र कुमार भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है