कबड्डी, क्विज व चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित

स्थानीय ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल कोचिंग में छात्र-छात्राओं के बीच बाल दिवस व समस्तीपुर जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में देर शाम कबड्डी एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 11:08 PM

दलसिंहसराय : स्थानीय ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल कोचिंग में छात्र-छात्राओं के बीच बाल दिवस व समस्तीपुर जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में देर शाम कबड्डी एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई. क्विज प्रतियोगिता में समकालीन विषयों के साथ साथ विषय आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को छात्र-छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जिसमें 11वीं वर्ग की छात्राएं अव्वल आयी. वहीं दूसरी ओर जूनियर छात्र-छात्राओं के बीच कबड्डी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में वर्ग दशम के छात्रों ने वर्ग अष्टम के छात्र को 21 के मुकाबले 22 अंक से हराया.जबकि बालिका वर्ग में दशम वर्ग की छात्राओं ने सप्तम वर्ग की छात्राओं को 17 के मुकाबले 21 अंक से मात दी.जूनियर वर्ग में वर्ग छह के छात्रों ने वर्ग पंचम के छात्र को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 19 के मुकाबले 21 अंकों से पराजित किया.चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः फैजान अहमद, अद्धरित आनंद एवं साक्षी कुमारी क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित की गई. चयनित छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल दे कर सम्मानित किया गया. उद्घाटन संस्था के निदेशक डॉ. विवेक दत्त ने करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक विकास हेतु खेल एवं अन्य गतिविधियों में भाग लेना चाहिए. मौके पर खेल प्रशिक्षक अनुराग चौधरी एवं रामबाबू सिंह,ऋषि कुमार, संदीप कुमार,अखिलेश कुमार, चंदन कुमार, रिजवान अहमद, गुंजन,प्रकाश झा,प्रभात रंजन,कुमार कहकशां तथा सोनम चौधरी मौजूद थे. वहीं, स्टेशन रोड स्थित स्काईलाइन बचपन प्ले स्कूल में बच्चों के द्वारा चाचा नेहरू के जन्म दिवस को अपने अनूठे अंदाज में केक काटकर एवं रंगारंग कार्यक्रम के द्वारा मनाया.कार्यक्रम में विद्यालय के निर्देशक प्रभाकर चौधरी,शिक्षिका मोनी,रागिनी,पिंकी,स्वेता मुस्कान,छोटू ,मो.नियाज़ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version