विषहरी पूजा व मेले को लेकर थतिया में निकली कलश शोभा यात्रा

आगामी 24 से 26 जुलाई तक थतिया गांव स्थित मां विषहरी पूजनोत्सव व मेले के आयोजन को लेकर रविवार को मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 10:58 PM

रोसड़ा : आगामी 24 से 26 जुलाई तक थतिया गांव स्थित मां विषहरी पूजनोत्सव व मेले के आयोजन को लेकर रविवार को मंदिर परिसर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई.नये-नये परिधानों में महिलाएं,युवतियां तथा लोगों ने सीढ़ी घाट से कलश में जल भरकर ढाब मोहल्ला,मेन बाजार,महावीर चौक तथा गांधी चौक के रास्ते थतिया गांव स्थित मंदिर परिसर पहुंची. जहां पूजा को लेकर कलश स्थापित की गयी. इस क्रम में रोहित भगत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलश शोभायात्रा में अपना-अपना योगदान दिया.इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सह पूर्व सांसद प्रत्याशी सन्नी हजारी ने भी व्रत रखकर कलश शोभायात्रा में भाग लिया.साथ ही मंदिर परिसर में साफ-सफाई कर पौधरोपण भी किया.मंदिर के भगत और ग्रामीण का कहना है कि प्रत्येक वर्ष यह कलश शोभा यात्रा निकाली जाती है. विषहरी माता के मंदिर में काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मिन्नतें मांगते हैं.जिनकी हर मुरादें पूरी होती है.सर्पदंश के शिकार लोग एवं संतान प्राप्ति के लिए महिलाएं मिन्नतें मांगने माता के दरबार में पहुंचती है.मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एवं आसपास के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version