भक्तिमय माहौल में निकली कलश शोभा यात्रा
दलसिंहसराय : रामनवमी को लेकर शहर से लेकर गांव तक भक्तिमय माहौल रहा.
दलसिंहसराय : रामनवमी को लेकर शहर से लेकर गांव तक भक्तिमय माहौल रहा. सुबह से ही लोग ध्वजारोहन सहित मंदिर में जाकर पूजा-पाठ करते दिखे. शहर के लोकनाथपुर गंज रोड में स्थित बाबा दुखःहरणनाथ मंदिर परिसर व मालगोदाम रोड में पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. रामपुर जलालपुर स्थित काली मंदिर एवं केवटा समेत अन्य सभी पूजा पंडालों में भी काफी भीड़ देखने को मिली. रामपुर जलालपुर में मुख्य यजमान केशव कुमार एवं पंडित इंद्रकांत झा ने विधिविधान से पूजन की. पूजा समिति ने श्रद्धालुओं के लिये छप्पन भोग प्रसाद के साथ पोंगल प्रसाद की व्यवस्था की थी. आयोजन की सफलता में पूजा समिति के विजय कुमार चौधरी, पवन कुमार चौधरी, लालन चौधरी, गोपेश चौधरी, अमित नयन, पंकज चौधरी, सुभाष चौधरी, मुरारी चौधरी, हर्षवर्द्धन चौधरी समेत अन्य ग्रामीण सक्रिय थे. वहीं काली चौक पर अष्टयाम महायज्ञ को लेकर शोभा यात्रा निकाली गई. 251 कन्याओं द्वारा मंदिर परिसर से कलश भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा काली चौक से गोसपुर, शहवाजपुर महनैया, गद्दोबाजिदपुर होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची. इस यात्रा को सफल बनाने के लिए शंकर साह, नवीन राय, ललित राय, रोहित कुमार साह, गौरव कुमार, धर्मेंद्र राय, सुबोध कुमार, राकेश राय, रवि रंजन, गोलू कुमार, बैद्यनाथ राय, श्रवण शर्मा, विश्वजीत कुमार, सज्जन कुमार मौजूद थे. महायज्ञ के अध्यक्ष शंकर साह ने बताया कि यह यज्ञ 24 घंटे का है. विश्व के कल्याण व रोग से मुक्त करने के लिए किया जा रहा है. अष्टयाम के पूर्ण होने पर कलश विसर्जन में भव्य झांकी की व्यवस्था है.