आत्मरक्षा के लिए छात्राओं को दिया कराटे का प्रशिक्षण
बेटियों को सबला बनाने और नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा विभाग ने नई पहल की है.
समस्तीपुर : बेटियों को सबला बनाने और नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा विभाग ने नई पहल की है. जिले के हाई व इंटर स्कूलों की बेटियों को 24 दिनों के मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देकर ट्रेनर बनाया जायेगा. फिलहाल जिले के चयनित हाई स्कूलों में इसकी शुरुआत की जा रही है. वहां से दो-दो छात्राओं को ताइक्वांडो, पूशु, कराटे का ट्रेनर चुना जायेगा. इनमें बेटियां ट्रेनर बनेंगी. मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देने वाली बेटियों को मानदेय भी मिलेगा. चयनित ट्रेनर छात्राओं को प्रशिक्षण के दौरान 23 रुपए रोजाना मिलेंगे, वहीं बाद में 400 रुपए रोजाना पा सकेंगी. बेटियां अपनी सुरक्षा को लेकर किसी पर निर्भर नहीं रहें और उन्हें आत्मरक्षा को लेकर सशक्त बनाया जाये, इसे लेकर इसकी शुरुआत की गई है. स्कूल अवधि में ही बच्चियों को हर दिन डेढ़ घंटा प्रशिक्षण दिया जाना है. ट्रेनिंग लेकर ये अपने स्कूल की अन्य छात्राओं को प्रशिक्षित करेंगी. राज्यस्तर से चयनित प्रशिक्षकों की ओर से हाई व इंटर स्कूलों की बेटियों को 24 दिनों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. बेहतर प्रदर्शन करने वाली 2-2 बच्चियों का चयन ट्रेनर के रूप में इन्हीं प्रशिक्षकों की ओर से किया जायेगा. प्रशिक्षक छात्राएं 66 दिनों की ट्रेनिंग अन्य छात्राओं को देंगी. ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक पहले छात्राओं को प्रशिक्षण देंगे. जिले के कस्तूरबा विद्यालयों के बाद अब हाई स्कूलों में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये जा रहे हैं. हाई व इंटर स्कूलों में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा के तहत मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण तीन चरणों में दिया जायेगा. हाई स्कूलों में प्रशिक्षक छात्राओं को प्रशिक्षण देंगे. छात्राओं में दो सर्वश्रेष्ठ दो छात्राओं का चयन किया जायेगा. उसके बाद 60 दिनों का प्रशिक्षण सर्वश्रेष्ठ चयनित छात्राएं अन्य स्कूलों में जाकर छात्राओं को प्रशिक्षित करेंगी. छात्राओं को डेढ़ डेढ़ घंटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा. एक प्रशिक्षक की ओर से प्रतिदिन तीन स्कूलों में प्रशिक्षण दिया जायेगा. छात्राओं को मार्शल आर्ट के तहत विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्राएं अपनी हिफाजत खुद कर सकेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है